कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘लोकसभाचुनावों के मद्देनजर कई टीवी चैनलों को विरोधी दलों पर स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पैसे दिये गये गये हैं और उनके नेताओं को परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है.’ उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘लोकसभाचुनावों के मद्देनजर कई टीवी चैनलों को विरोधी दलों पर स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पैसे दिये गये गये हैं और उनके नेताओं को परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है.’ उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर राज्य सचिवालय में कहा : मैंने सुना है कि कई टीवी चैनलों को स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पैसे दिये गये हैं.
यह चुनावों से पहले राजनीतिक दलों को दबाने के लिए किया जा रहा है.ममता बनर्जी ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए कई टीवी चैनलों को पैसे दिये गये हैं और उन्हें परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआइ जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का लोगों को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एजेंसियों ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें से ज्यादातर को राजनीतिक रूप से फंसाया गया है. उन्होंने कहा : चुनावों के पहले ऐसा और भी ज्यादा होने लगता है. जितने भी अधिकतर लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी को राजनीति के चलते फंसाया गया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को सीबीआई ने रोजवैली चिटफंड मामले में टॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया था. माना जाता है कि तृणमूल कांग्रेस से उनकी काफी नजदीकियां हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति में बदले की भावना से काम करना ठीक नहीं होता. जब भाजपा सत्ता में नहीं रहेगी, तब क्या होगा.