हुगली : बुधवार देर रात उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत भद्रकाली कैंप इलाके में पुलिस और जनता के बीच हुई झड़प में पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान आगजनी की भी घटना हुई. स्थिति पर काबू पाने के लिए रैफ आैर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस भी छोड़े. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैंप मोड़ के पास एक कार्यक्रम के दौरान खुलेआम शराब पी रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध और गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर जीटी रोड पथावरोध किया. स्थानीय लोग शराबियों को छोड़ने की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस कार्रवाई करने पर अड़ी थी. धीरे-धीरे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मामला बिगड़ते देख रैफ के जवानों को मौके पर उतारा दिया. रात एक बजे के बाद परिस्थिति सामान्य हुई.
लोगों का आरोप है कि, उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसके बाद 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घरों में घुसकर उनके साथ मारपीट और तोड़फोड़ भी की. दूसरी ओर जनता के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कैंप इलाके में फिलहाल पुलिस की धर-पकड़ से पुरुष इलाके से भागे हुए हैं. तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकेट बैठा दी गयी है.