कोलकाता : भाजपा की लोकतंत्र बचाओ सभा के तहत जयनगर में आयोजित एक सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आलाकमान पश्चिम बंगाल के प्रति उम्मीद की नजर से देख रहा है. हमें 22 सीटें जीतने का लक्ष्य मिला है और प्रदेश भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को बंगाल से 25 सीटों का तोहफा देगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल सांसद और विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं.
उन्हें अपनी ही पार्टी से खतरा है. वे हमेशा सहमे रहते हैं कि कभी भी उनकी पार्टी के लोग उनकी हत्या कर सकते हैं. हाल में जयनगर में तृणमूल विधायक की गाड़ी पर उनकी पार्टी के लोगों ने ही बम फेंका था, जिसमें चालक की मौत हो गयी थी. विधायक बाल-बाल बच गये. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की क्या हालत है.