Advertisement
कोलकाता : और लुढ़का पारा, कोलकाता @ 13.7 डिग्री, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार
कोलकाता : दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह में सर्दी की दस्तक के साथ ही रविवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा. इस दिन महानगर का तापमान 13.7 डिग्री रिकार्ड किया गया.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार साेमवार से फिर से तापमान बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है. जिलों में भी गिरा तापमान महानगर के […]
कोलकाता : दिसंबर के महीने के दूसरे सप्ताह में सर्दी की दस्तक के साथ ही रविवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा. इस दिन महानगर का तापमान 13.7 डिग्री रिकार्ड किया गया.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार साेमवार से फिर से तापमान बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है.
जिलों में भी गिरा तापमान
महानगर के आसपास के इलाकों में भी सामान्य तापमान में स्वाभाविक रूप से कमी देखी गयी. इसी तरह राज्य के अन्य भागों में भी तापमान में कमी रिकार्ड की गयी. दार्जिलिंग में सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. जबकि जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व मालदा में क्रमश: 11.6, 7.7 व 15.1 डिग्री रिकार्ड किया गया.
राज्य के पश्चिमी जिलों जैसे पुरुलिया व बांकुड़ा में भी तापमान में कमी दर्ज की गयी, जाे कि क्रमश: 12.7 व 10.5 डिग्री रिकार्ड की गयी. आसनसोल व बर्दवान में भी क्रमश: 12.6 व 13.6 डिग्री तापमान रहा. कृष्णनगर में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम था.
और गिर सकता है पारा
सोमवार दोपहर के बाद तापमात्रा में वृद्धि होने के बाद भी आनेवाले सप्ताह में फिर से हिमालय क्षेत्र से आनेवालीं हवाओं की वजह से तापमान में कमी के चलते पारा गिरने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement