- देश के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में भी बच्चों को बेचने का आरोप
- गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
- पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज हुई थी शिकायत, इस मामले में अबतक पांच हो चुके हैं गिरफ्तार
Advertisement
कोलकाता : बच्चों के तस्कर को गुजरात से दबोचा
देश के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में भी बच्चों को बेचने का आरोप गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज हुई थी शिकायत, इस मामले में अबतक पांच हो चुके हैं गिरफ्तार कोलकाता : जरूरतमंद मां-बाप की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनके बच्चों […]
कोलकाता : जरूरतमंद मां-बाप की मजबूरियों का फायदा उठाकर उनके बच्चों को खरीदकर विदेश में उनके बच्चों का सौदा करनेवाले एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मयूर व्यास (45) है.
गुजरात से गिरफ्तार कर कोलकाता लाकर अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पार्क स्ट्रीट इलाके में हाल ही में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
इसमें कहा गया था कि महानगर के छोटे-छोटे बच्चों को विदेशों में ले जाकर बेच दिया जा रहा है. अमेरिका में कई इस तरह के मासूम बच्चे पकड़े गये हैं, जिनका वीजा नकली था. पूछताछ में पता चला कि वे बच्चे कोलकाता के अलावा अन्य राज्यों से वहां ले जाये गये हैं.
इसके बाद लालबाजार के डेटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने मामले की जांच शुरू की और गुजरात से मयूर व्यास को गिरफ्तार किया. इससे पहले, गुजरात पुलिस बच्चों की तस्करी मामले में उसे गिरफ्तार कर चुकी थी.
प्राथमिक पूछताछ में मयूर ने बताया कि वह देश के विभिन्न राज्यों में जाकर गरीब जरूरतमंद परिवार से संपर्क करता था. इसके बाद उनके माता-पिता को कैरियर के लुभावने सपने दिखाकर उनसे उनके बच्चों को कुछ रुपये देकर खरीद लेता था. इसके बाद उनका सौदा अन्य राज्यों में कर दिया जाता था.
उनका गैंग कई बच्चों को कोलकाता से नकली पासपोर्ट व वीजा बनाकर विदेश भी भेज चुका है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के चार सदस्यों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मयूर फरार बताया जा रहा था. अब उसे भी गिरफ्तार करने में उन्हें सफलता मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement