21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सिंगूर में छह करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक

कोलकाता : हुगली जिले के सिंगूर में राज्य सरकार छह करोड़ की लागत से एक स्मारक तैयार करेगी. इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एक टेंडर भी जारी कर दिया गया है. टेंडर पास होने के बाद छह माह में ही काम समाप्त करना होगा. राज्य सरकार की हुई प्रशासनिक बैठक में यह फैसला […]

कोलकाता : हुगली जिले के सिंगूर में राज्य सरकार छह करोड़ की लागत से एक स्मारक तैयार करेगी. इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एक टेंडर भी जारी कर दिया गया है. टेंडर पास होने के बाद छह माह में ही काम समाप्त करना होगा. राज्य सरकार की हुई प्रशासनिक बैठक में यह फैसला लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, सिंगूर में सिंह की भेड़ी अंचल में एक एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. वहां पर ही काम होगा. 40 फुट ऊंचे स्तंभ पर एक मंच होगा और उसके आसपास सुसज्जित बागान तैयार किये जायेंगे.
सिंगूर आंदोलन की याद दिलायेगी स्मारक
सिंगूर में बनने वाला स्मारक मूल रूप से सिंगूर आंदोलन की याद दिलायेगी. स्मारक में मुख्य रूप से सिंगूर के ऐतिहासिक आंदोलन के उस क्षण को दर्शाया जायेगा. जहां किसानों के इस आंदोलन ने वाम मोर्चा की सत्ता को बदल दिया.
वहां आंदोलन से पूर्व, आंदोलन और उसके बाद किसानों के सारी स्थितियों का विस्तृत नजारा उस स्मारक के साथ ही दिखेेंगा. साथ ही उसके आस-पास बागान के जरिए वहां कई सामाजिक संदेश देने का संकेत दिया जायेगा.
बताया जा रहा है कि इसके बनने के बाद आने वाले दिनों में सिंगूर आंदोलन से जुड़े तथ्यों की जानकारी लेने के लिए एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट के तौर पर आकर्षण का केंद्र बन जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें