Advertisement
कोलकाता : बॉर्डर के पास पकड़े गये सात संदिग्ध, यूपी के नंबर प्लेट वाले ट्रक से आर्मी वेश में जा रहे थे बांग्लादेश
कोलकाता/कल्याणी : यूपी का नंबर प्लेट लगे गाड़ी में आर्मी ऑन ड्यूटी बोर्ड लगाकर चाकदह से बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ जा रहे सात संदिग्ध लोगों को चाकदह थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पकड़े गये संदिग्धों के नाम जवाहर सिंह, विक्रांत चौहान, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार चौहान, […]
कोलकाता/कल्याणी : यूपी का नंबर प्लेट लगे गाड़ी में आर्मी ऑन ड्यूटी बोर्ड लगाकर चाकदह से बांग्लादेश बॉर्डर की तरफ जा रहे सात संदिग्ध लोगों को चाकदह थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पकड़े गये संदिग्धों के नाम जवाहर सिंह, विक्रांत चौहान, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार चौहान, हरिओम गिरि और मनुचंद यादव बताये गये हैं.
ये सभी यूपी के गाजियाबाद, मोहननगर, लोनी, बुलंदशहर और लखनऊ के रहने वाले हैं. इनकी गाड़ी से 23 किलो गांजा, आर्मी का ड्रेस किट, वाकीटॉकी, मोबाइल फोन व कुछ संदिग्ध कागजात पुलिस ने जब्त किये हैं. जब्त कागजातों में दिल्ली हेडक्वार्टर का मोहर लगा है, लेकिन पूरी कागजात खाली है.
पकड़े गये सभी युवक कौन हैं, वे कहां से आये हैं और कहां जा रहे थे, उनकी गाड़ी में गांजा व आर्मी का ड्रेस किट कहां से आया, वे इन्हें कहां से पाये थे, इन सवालों के बारे में सभी से पूछताछ की जा रही है.
चाकदह थाना सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की रात को 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की नजर एक यूपी की गाड़ी पर पड़ी, जो बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते की तरफ जा रही थी. उस गाड़ी में सात युवक सवार थे. उस वाहन की जांच करने पर युवक भागने की कोशिश करने लगे. तभी सभी को पूछताछ के लिए पकड़ लिया गया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पकड़े गये युवक आर्मी के वेश में संदिग्ध आतंकी हो सकते हैं.
ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में होंगे. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है. मामले में आर्मी से भी संपर्क किया जा रहा है. इनके पास से जब्त कागजातों को उन्हें दिखाया जायेगा, जिसके बाद इनके असली इरादों के बारे में पता चल सकेगा.
=
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement