25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की कवायद, 10 को दिल्ली जायेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : भाजपा के खिलाफ कड़ा तेवर दिखानेवाली तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 दिसंबर को दिल्ली जा रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारी में जुटे विपक्षी दल की अहम बैठक में वह हिस्सा लेंगी. बैठक संसद के शीतकालीन सत्र और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों […]

कोलकाता : भाजपा के खिलाफ कड़ा तेवर दिखानेवाली तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 दिसंबर को दिल्ली जा रही हैं. लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारी में जुटे विपक्षी दल की अहम बैठक में वह हिस्सा लेंगी. बैठक संसद के शीतकालीन सत्र और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक दिन पहले होगी.
विपक्षी एकता का बिगुल फूंकने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होनेवाली उक्त बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं, जिसमें भाजपा के खिलाफ प्रस्तावित विपक्षी गठबंधन के प्रारूप व ढांचे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि पहले यह बैठक नवंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन चंद्रबाबू नायडू के साथ कोलकाता में सुश्री बनर्जी की बैठक बाद टाल दी गयी थी. श्री नायडू ने गत महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, द्रमुक के एमके. स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री व जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा और बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती से मुलाकात की थी.
नौसेना दिवस पर सैनिकों को मुख्यमंत्री ने किया नमन
कोलकाता. नौसेना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी नौ सैनिकों को शुभकामनाएं और आभार जताया है. मंगलवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा, ‘आज नौसेना दिवस है. इस मौके पर मैं सभी बहादुर नौसैनिकों को सैल्यूट करती हूं.
वे अपनी जान को दांव पर लगाकर हमारी सुरक्षा करते हैं. उन्हें नमन. जय हिंद. उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है जो कि वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास के साथ न केवल भारतीय सामुद्रिक सीमाओं अपितु भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की भी रक्षक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें