Advertisement
कोलकाता : भगाड़ कांड की पुनरावृति से सीएम खफा, पशु पालन विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर जांच का दिया निर्देश
कोलकाता : महानगर से सटे उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में फिर से मृत पड़े पशुओं का सैकड़ों किलो सड़ा-गला मांस बरामद होने की घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं. इस मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की तैयारी […]
कोलकाता : महानगर से सटे उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में फिर से मृत पड़े पशुओं का सैकड़ों किलो सड़ा-गला मांस बरामद होने की घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं. इस मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है.
गुरुवार को राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पशु संपदा विभाग के अधिकारियों ने देगंगा जाकर घटनास्थल का दौरा किया और जिस मांस को जब्त किया गया है, उसके नमूने संग्रह कर जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी में भेजा गया है.
विभाग की ओर से बताया गया है कि मामले का मुख्य आरोपी मीट कारोबारी इकबाल अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए राज्य सीआइडी की टीम दूसरे राज्यों में रवाना हो रही है. यह भी पता चला है कि स्थानीय लोगों ने सड़े मांस की सप्लाई की जानकारी जिला पुलिस को कई बार दी थी. लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने घटना काे संज्ञान नहीं लिया था.
इकबाल अंसारी टीटागढ़ का रहनेवाला है और यहां के लोगों ने करीब छह महीने से लगातार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. लेकिन आरोप है कि पुलिसवालों ने गांववालों को ही धमका दिया था और किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था. जब स्थानीय लोगों ने खुद ही सड़े मांस से भरी गाड़ी को रोककर तोड़फोड़ की और ड्राइवर को मारा-पीटा, तब जाकर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
मीडिया में खबर मिलने के बाद राज्य प्रशासन इस पर सतर्क हुआ और इकबाल अंसारी की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज की गयीं. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और वह फरार होने में सफल रहा है. उसकी तलाश में सीआइडी की टीम जुट गयी है. लेकिन सचिवालय सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गयी है कि इस मामले में जिस तरह से जिला प्रशासन ने निष्क्रियता बरती है, उससे मुख्यमंत्री बहुत नाराज हैं और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है.
यह भी पता चला है कि टीटागढ़ से इस सड़े मांस को उत्तर 24 परगना के एयरपोर्ट, मध्यमग्राम और महानगर के कई रेस्तरां में सप्लाई किया जाता था. उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही दक्षिण 24 परगना के बजबज में सड़े मांस के कारोबार की सप्लाई हुई थी. राज्य भर के विभिन्न कूड़े पर मरे पड़े जानवरों को काट कर उनके सड़े गले मांस को रसायन मिलाकर ताजा मांस के साथ छोटे बड़े रेस्तरां में सप्लाई किया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement