Advertisement
भावी मेयर फिरहाद ने दिखायी गांधीगीरी
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के भावी मेयर व राज्य के शहरी विकास और दमकल मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने गांधीगिरी दिखायी है. श्री हकीम ने उनके भावी मेयर बनने की घोषणा के बाद शुभकामना देने आनेवालों से अपील की कि उन्हें फूल के गुलदस्ते या मिठाई न भेंट कर यह राशि मुख्यमंत्री राहत […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के भावी मेयर व राज्य के शहरी विकास और दमकल मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने गांधीगिरी दिखायी है. श्री हकीम ने उनके भावी मेयर बनने की घोषणा के बाद शुभकामना देने आनेवालों से अपील की कि उन्हें फूल के गुलदस्ते या मिठाई न भेंट कर यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष या निगम के राहत कोष में भेंट करें, ताकि इससे गरीबों का कल्याण हो.
उल्लेखनीय है कि जब से श्री हकीम को मेयर बनाने की घोषणा हुई है. उनके कार्यालय व आवास पर उन्हें शुभकामना देनेवालों का तांता लग हुआ है. श्री हकीम ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी व पार्टी के बाहर के लोग तथा उन्हें चाहनेवाले उन्हें शुभकामना देने आ रहे हैं. यह उन्हें अच्छा लग रहा है.
वे अपने साथ फूलों का गुलदस्ता तथा मिठाई ला रहे हैं. वह चाहते हैं कि लोग मिठाई व फूलों के गुलदस्ते की जगह मुख्यमंत्री राहत कोष या निगम के राहत कोष में 1000-2000 रुपये या जिनसे जो बन पड़े राशि दान दें. राहत कोष की राशि का इस्तेमाल लोगों के इलाज, गरीबों की पढ़ाई व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है तथा इससे लोगों का भला भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement