21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाटों पर मना देव दीपावली उत्सव, लोगों ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने का लिया संकल्प

कोलकाता : कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली के शुभ पावन अवसर पर कोलकाता कान्यकुब्ज सभा एवं शकुंतला महिला कान्यकुब्ज सभा और गंगा समग्र के माध्यम से कोलकाता के आर्मेनियम घाट पर बड़े ही धूमधाम से देव दीपावली उत्सव मनाया गया. मां गंगा के भजन के उपरांत मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के संकल्प […]

कोलकाता : कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली के शुभ पावन अवसर पर कोलकाता कान्यकुब्ज सभा एवं शकुंतला महिला कान्यकुब्ज सभा और गंगा समग्र के माध्यम से कोलकाता के आर्मेनियम घाट पर बड़े ही धूमधाम से देव दीपावली उत्सव मनाया गया. मां गंगा के भजन के उपरांत मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के संकल्प के साथ ही मां गंगे की भव्य गंगा आरती की गयी.
समाजसेवी लक्ष्मी कांत तिवारी एवं शकुंतला तिवारी के नेतृत्व में यहां देव दीपावली का उत्सव आयोजन किया गया, जहां गंगा समग्र के क्षेत्र प्रमुख मनोज जायसवाल, कुलदीप दीक्षित, समाजसेवी भोला प्रसाद सोनकर व अन्य उपस्थित थे.
गंगा समग्र के प्रांत सह संयोजक एवं गंगा स्वच्छता प्रमुख बृज उपाध्याय ने बताया कि ‘गंगा समग्र’ के माध्यम से हुगली, नैहाटी के चापदनी घाट सहित हावड़ा जिला के करीब 10 बड़े घाटों पर एक ही समय में मां गंगे में दीपदान किया गया और गंगा आरती के साथ मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया.
पश्चिम बंगाल के गंगा स्वच्छता प्रमुख बृज उपाध्याय जी ने बताया कि उमेश वर्मा, सुनील गुप्ता एवं अभय झा के नेतृत्व में साधुघाट, अभिनव अग्रवाल के नेतृत्व में नया मंदिर में, धर्मेंद्र गिरी, गजेंद्र झा, गोपाल गुप्ता, संजीत बर्मन के नेतृत्व में बांधाघाट फेरी घाट में, हनुमान श्रमिक लेन की तरफ से अनिल कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, राजू आचार्य के नेतृत्व में 16 कोठी में, छाया साव, शशि उपाध्याय के नेतृत्व में घुसुड़ी के गोसाईं घाट में, मिल्ली त्रिपाठी एवं राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में बाली के बोरेन पाड़ा घाट सहित अन्य कई घाटों में देव दीपावली उत्सव मनाया गया.
प्रत्येक घाटों पर 2100 मिट्टी के दीप से गंगा घाट को सजाया गया एवं आंटे के दीप को मां गंगा में प्रवाहित करके मां गंगे की अराधना की गयी और ठीक शाम 6 बजे मां गंगा के स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने के संकल्प के साथ मां गंगे की आरती की गयी. यह आयोजन मां गंगा के प्रति लोगों की आस्था को बढ़ाने के लिए, मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया, जो पूरी तरह से गैर राजनीतिक था.
समाज के सभी विचारक को जोड़कर यह प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मां गंगा के प्रति लोगों की आस्था को जगाना. प्रत्येक घाट पर सैकड़ों की भीड़ थी, खास कर महिलाओं ने जमकर इस आयोजन में भाग लिया. बृज उपाध्याय ने बताया कि आरती के समय प्रत्येक घाट पर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि वे गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने में अपना श्रम दान देंगे, न गंगा में कूड़ा करकट, बासी माला फूल फेंकेंगे और न ही किसी को फेंकने देंगे.
साधु घाट पर मनायी गयी देव दिवाली
हावड़ा : उत्तर हावड़ा के साधु घाट में सलकिया हावड़ा नगरवासियों की ओर से देव दिवाली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 1500 दीये जलाये गये आैर गंगा को साफ रखने की शपथ ली गयी. इस मौके पर एमएमआइसी गौतम चौधरी, दीपक राय, मिथिला समाज के उप-सभापति सुभाष चंद्र झा और संस्था के सदस्य शंकर गुप्ता, अभय कुमार झा, मनोज झा, संजय गोयल, विनय शंकर जायसवाल, उमेश वर्मा, किशन शर्मा, जितेंद्र जायसवाल, रिंकू सोनकर, सुमित कुमार झा, देवेंद्र ओझा, अजय झा, उधगर झा, अशोक सोनकर सहित अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें