Advertisement
राज्य को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने को नया कानून, जहां-तहां थूकने की आदत पर अंकुश लगाने की पहल
कोलकाता : महानगर के साथ-साथ पूरे राज्य को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. जहां-तहां थूकने की प्रवृति से महानगर गंदा हो रहा है और इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार नया सख्त कानून बनायेगी. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के […]
कोलकाता : महानगर के साथ-साथ पूरे राज्य को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. जहां-तहां थूकने की प्रवृति से महानगर गंदा हो रहा है और इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार नया सख्त कानून बनायेगी. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं को दी.
गौरतलब है कि इसे लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई और बैठक में ही जहां-तहां थूकने की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए नया कानून बनाने की सहमति बनी. बैठक के बाद श्री हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां आधारभूत सुविधाआें के विकास पर विशेष जोर दे रही हैं.
इसके साथ-साथ स्वच्छता व सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने अगले कुछ वर्षों में 35 हजार करोड़ रुपये खर्च कर नये फ्लाइआेवर, नये रास्ते, पार्क, स्काइवॉक सहित अन्य योजनाएं क्रियान्वित करने की योजना बनायी है. लेकिन कुछ लोगों के पान व गुटखा खाने की प्रवृति व उसके बाद जहां-तहां थूकने की आदत से महानगर की सुंदरता नष्ट हो रही है.
इस पर लगाम लगाना जरूरी है.
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महानगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की योजना को चुनौती के रूप में लिया है और इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ-साथ पर्यावरण, आवासन, शहरी विकास, परिवहन व लोक निर्माण विभाग के सचिव, निगम आयुक्त व केएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया है.
यह कमेटी इस संबंध में सख्त कानून की रूपरेखा तैयार करेगी. कहीं भी थूकने पर कितना जुर्माना लगेगा या उसकी सजा क्या होगी, कमेटी इस संबंध में प्रस्ताव बना कर पेश करेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जायेगा. किस प्रकार से पूरे राज्य की गंदगी को साफ किया जाये, यह कमेटी इस बारे में भी रिपोर्ट पेश करेगी.
वहीं, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास को अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने व वहां के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय थानों को भी इस ओर ध्यान देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement