कोलकाता. स्क्रिप्ट राइटर देब कुमार मुखर्जी (65) की गला घोंट कर हत्या की गयी थी. देब का शव पार्क स्ट्रीट इलाके के एलियट रोड स्थित उसके फ्लैट से पिछले दिनों मिला था. शव के प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट में उसकी मौत का समय दोपहर 12 से तीन बजे के बीच बतायी गयी है. देब कुमार की आंखों के पास व नाक व गर्दन के अलावा सिर में भी चोट के निशानमिले हैं. पुलिस जांच कर रही है कि घटना के दिन सिर में चोट लगी थी या पहले का यह निशान है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक उनके फ्लैट से कोई भी कीमती सामान गायब नहीं हुआ है. लिहाजा उसकी हत्या क्यों कि गयी, इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना के समय उनके शराब के नशे में होने की बात सामने आयी है. अकेले रहने के कारण वह बाहर का खाना मंगवा कर खाते थे. लिहाजा उनके घर का काम कौन करता था, इसके अलावा उन्हें रोज खाना कौन ला देता था इसकी भी जांच चल रही है.
मामले की जांच की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. सुराग की तलाश में घर के सभी सामानों की जांच की गयी है. कुछ सुराग हाथ भी लगे हैं, जिसकी मदद से कातिल का सुराग लगाने की कोशिश की जायेगी.
इधर, इसकी जानकारी पाकर दिल्ली से देब के बेटे ऋषि मुखर्जी गुरुवार दोपहर को पिता के फ्लैट में लौटे. उन्होंने फ्लैट में सभी सामान सुरक्षित होने की जानकारी दी. इसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि देब कोलकाता पुलिस के प्रणाम के सदस्य थे. इस तरह के सदस्यों की हालचाल व सेहत के बारे में स्थानीय थाने से रोज फोन किया जाता है. देब को भी पार्क स्ट्रीट थाने से सुबह 10 बजे फोन किया गया था, जिसमें उन्होंने खुद को सही सलामत होने की बात कही थी. पुलिस उनके पास से जब्त फोन की जांच कर रही है. जल्द कातिलों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब होगी.
ज्ञात हो कि पार्क स्ट्रीट इलाके के एलियट रोड में बुधवार को देब कुमार मुखर्जी नामक एक स्क्रिप्ट राइटर का रहस्यमय शव उनके फ्लैट से पाया गया था. उनके शरीर में मिले चोट के निशान से उनके कत्ल का अनुमान लगाया जा रहा था.