कोलकाता. नातिन के साथ हो रहे विवाद को सुलझाने में एक बुजुर्ग की जान चली गयी. मृतक का नाम कानाई चंद्र पाल (82) है. वह मोचीपाड़ा के रेफ्यूजी लेन का रहनेवाला था. इस घटना के बाद पुलिस ने कानाई को धक्का देने वाले आरोपी शिबू साव को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, इंटाली इलाके में मंगलवार को कानाई अपनी नातिन तापसी माझी (30) से मिलने गया था. बातचीत के दौरान अचानक वहां तापसी का शिबू के साथ झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान कानाई जमीन पर गिर गया. उसके पेट में काफी तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने पर में उसकी मौत हो गयी.
इंटाली के पामेर बाजार रोड इलाके में तापसी अपने भाई के साथ रहती है. वहां उनसे मिलने कानाई अक्सर जाया करते थे. मंगलवार को भी वह उनसे मिलने मोचीपाड़ा से इंटाली गये थे. इसी बीच शिबू साव नामक एक व्यक्ति तापसी के घर पहुंचा. वह अपनी पत्नी का तापसी के भाई के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा. झगड़ा होता देख कानाई बीच बचाव के लिए वहां आ पहुंचा. शिबू ने उसे जोरदार धक्का मार दिया, जिससे कानाई जमीन पर गिर पड़ा और उसके सीने में दर्द की शिकायत शुरू हो गयी, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि शिबू की पत्नी का तापसी के भाई के साथ अवैध संबंध का मामला पुराना है. इसके कारण शिबू अक्सर मोचीपाड़ा इलाके में बवाल करता रहता था. इस मामले में कई मोचीपाड़ा थाने में कई शिकायतें पहले भी दर्ज हो चुकी हैं. घटना के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शिबू को गिरफ्तार किया है.