Advertisement
कोलकाता : इस बार कार्निवल में शामिल होंगी 75 प्रतिमाएं
कार्निवल में शामिल होंगे टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि 23 अक्तूबर को रेड रोड पर आयोजित होगा कार्निवल कोलकाता : दुर्गापूजा भले ही सदियों से मनाया जा रहा है, लेकिन आज उसका अंदाज बदल गया है. अब दुर्गापूजा, थीम पूजा हो गयी है. बदलते समय के साथ मूर्तिकारों ने भी पारंपरिक मूर्तियां तैयार करने की बजाय […]
कार्निवल में शामिल होंगे टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि
23 अक्तूबर को रेड रोड पर आयोजित होगा कार्निवल
कोलकाता : दुर्गापूजा भले ही सदियों से मनाया जा रहा है, लेकिन आज उसका अंदाज बदल गया है. अब दुर्गापूजा, थीम पूजा हो गयी है. बदलते समय के साथ मूर्तिकारों ने भी पारंपरिक मूर्तियां तैयार करने की बजाय अब पूजा की थीम के अनुसार प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. यही बात है कि पहले कभी चार दिनों तक मनायी जानेवाली यह पूजा अब नौ से 10 दिनों की हो गयी है.
लेकिन यह समय भी सभी पूजा पंडालों को देखने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर व आसपास के जिलों की बेहतरीन पूजा प्रतिमाओं का दर्शन कराने के लिए विशेष कार्निवल की शुरुआत की है.
इस विशेष शोभायात्रा को सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि इंटरनेट के माध्यम से विश्व के 50 लाख से भी अधिक लोग इसे लाइव देखते हैं. कार्यक्रम के मंच के दोनों ओर लगभग 20 हजार बैठकर इसका आनंद उठाते हैं. पूजा खत्म होने के बाद लोगों को इस कार्निवल का बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस बार यह कार्निवल 23 अक्तूबर (मंगलवार) को निकाली जायेगी, जिसमें 75 प्रतिमाएं शामिल रहेंगी. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2016 में इसकी शुरुआत की थी. वर्ष 2016 में 30 प्रतिमाएं इसमें शामिल की गयी थीं. वहीं, वर्ष 2017 में इसकी संख्या बढ़ा कर 56 की गयी थी और इस बार इसे बढ़ा कर 75 की गयी है. सिर्फ महानगर ही नहीं, बल्कि उत्तर व दक्षिण 24 परगना और हावड़ा के भी बेहतरीन पूजा प्रतिमाओं को इस कार्निवल में शामिल किया जायेगा. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग ने इसकी तालिका बना कर जमा कर दिया है.
दशमी के बाद भी इन प्रतिमाओं को विसर्जित नहीं किया जायेगा, इन प्रतिमाओं को लेकर ही यह शोभायात्रा निकाली जायेगी. गौरतलब है कि इस बार पश्चिम बंगाल सरकार ने टेम्स फेस्टिवल के साथ समझौता किया है. लंदन में टेम्स फेस्टिवल के दौरान राज्य के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य व खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला वहां गये थे और वहां के प्रतिनिधियों को यहां आमंत्रित किया था. इस बार लंदन से भी टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement