Advertisement
ब्रिजों के निर्माण व निगरानी को बनेगा ”सेतु निगम”
कोलकाता/इटली : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाइओवर गिरने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अब ‘ सेतु निगम ‘ का गठन करने जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इटली में संवाददाताओं से कहा कि अब से राज्य में ब्रिजों का निर्माण, निगरानी व रखरखाव का कार्य सेतु […]
कोलकाता/इटली : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाइओवर गिरने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अब ‘ सेतु निगम ‘ का गठन करने जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इटली में संवाददाताओं से कहा कि अब से राज्य में ब्रिजों का निर्माण, निगरानी व रखरखाव का कार्य सेतु निगम करेगी.
इस निगम में ब्रिज बनानेवाली कंपनियों दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में सेतु गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस सेतु निगम में सरकार के विभिन्न विभागों के साथ विशेषज्ञों को भी रखा जायेगा, जो फ्लाइओवर की स्थिति को लेकर अध्ययन रिपोर्ट पेश करेंगे.
विशेषज्ञों के रिपोर्ट के अनुसार ही राज्य सरकार किसी भी ब्रिज का निर्माण, उसका मरम्मत व रखरखाव करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विदेश दौरे से लौटने के बाद ही इस मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अब से जिला परिषद या पंचायतों किसी भी ब्रिज का निर्माण नहीं कर सकती. अब तक जिला परिषद व पंचायत समितियां भी अपने स्तर से ब्रिजों का निर्माण करती थी, लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा.
जांच कमेटी का गठन:दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में निर्माणाधीन ब्रिज गिरने के घटना की जांच के लिए सुंदरवन विकास मंत्री मंटूराम पखीरा ने विशेष कमेटी का गठन किया और कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि किन कारणों से ब्रिज गिरा है, इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement