हावड़ा : कोर्ट अवमानना मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह बाली अंचल के भाजपा नेता जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार आरोपी को हावड़ा के सेकेंड अतिरिक्त न्यायालय में पेश किया गया. न्यायाधीश संजीव दे ने आरोपी भाजपा नेता को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पर वर्ष 2017 के अक्टूबर महीने में एक किशोर से अश्लील हरकत करने के आरोप में लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
आरोप है कि लिलुआ के नंदन कानन इलाके में एक सुनसान आैर अंधेरे जगह का फायदा उठाकर आरोपी किशोर के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. बच्चे की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी. पीड़ित के पिता ने लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामला अदालत में पहुंचा. पीड़ित का बयान मजिस्ट्रट के समक्ष दर्ज किया गया.
आरोप है कि सुनवाई के दिन आरोपी नेता मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं पहुंचे. कोर्ट अवमानना के मामले में भाजपा नेता के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया. आरोपी जसवंत सिंह वर्ष 2106 के नगर निगम चुनाव में भाजपा के टिकट पर वार्ड 65 से चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तृणमूल उम्मीदवार देव किशोर पाठक ने उन्हें भारी मतों से पराजित किया था.