Advertisement
कोलकाता : हावड़ा ब्रिज की रेलिंग ऊंचा करने का काम शुरू
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जहां एक ओर एक के बाद एक फ्लाइओवर धराशायी होते जा रहे हैं वहीं पूरे विश्व में राज्य की पहचान बन चुके हावड़ा ब्रिज शान से सीना ताने खड़ा है. इसकी मजबूती को लेकर राज्य प्रशासन के मन में कोई चिंता नहीं है लेकिन इस पर हो […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जहां एक ओर एक के बाद एक फ्लाइओवर धराशायी होते जा रहे हैं वहीं पूरे विश्व में राज्य की पहचान बन चुके हावड़ा ब्रिज शान से सीना ताने खड़ा है. इसकी मजबूती को लेकर राज्य प्रशासन के मन में कोई चिंता नहीं है लेकिन इस पर हो रही एक अन्य तरह की परेशानी ने पुलिस व कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
यहां एक के बाद एक आत्महत्या की कोशिश की घटनाओं ने कोलकाता पुलिस की नींद उड़ा रखी थी जिसके बाद इसके दोनों और मौजूद रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू किया गया है. इसकी पुष्टि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार घोष ने की. सोमवार को श्री घोष ने बताया कि दो महीने पहले ही कोलकाता पुलिस की ओर से रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव मिला था.
चूंकि हावड़ा ब्रिज की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की ही है इसीलिए पुलिस के इस प्रस्ताव पर विचार किया गया. एक के बाद एक हो रही आत्महत्या की कोशिश की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसकी ऊंचाई दोगुनी करने पर सहमति बनी है. इसका काम शुरू कर दिया गया है. दो महीने में इसे पूरा कर लिया जायेगा.
इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि दोनों तरफ की रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने से हावड़ा ब्रिज की मूल संरचना में कोई अंतर ना आये. इस नयी संरचना के तैयार होने के बाद ब्रिज के दोनों ओर रेलिंग की ऊंचाई एक साधारण कद-काठी के व्यक्ति की ऊंचाई से कम से कम डेढ़ गुनी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement