21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों ने 10 सितंबर की हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान

कोलकाता : भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व अन्य कई मुद्दों को लेकर माकपा, भाकपा, आरएसपी, भाकपा (माले) व एसयूसीआइ (सी) ने आगामी 10 सितंबर को 12 घंटे देशव्यापी हड़ताली का आह्वान किया है. हड़ताल सुबह छह से शाम छह बजे तक जारी रहने की बात है. शुक्रवार को वाम दलों ने […]

कोलकाता : भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व अन्य कई मुद्दों को लेकर माकपा, भाकपा, आरएसपी, भाकपा (माले) व एसयूसीआइ (सी) ने आगामी 10 सितंबर को 12 घंटे देशव्यापी हड़ताली का आह्वान किया है. हड़ताल सुबह छह से शाम छह बजे तक जारी रहने की बात है. शुक्रवार को वाम दलों ने प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है.
राज्य मेें वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिये वामपंथी दलों, उनके सहयोगी संगठनों और राज्यवासियों से आवेदन किया है. इधर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार दोनों की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में किसानों, श्रमिकों और आम लोगों का जीवन-यापन करना विषम होता जा रहा है.
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत वृद्धि से आम लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. लोगों में विभेद की राजनीति और सांप्रदायिक समर्थक शक्तियों को बल मिल रहा है. इसलिये प्रस्तावित हड़ताल में तमाम लोगों का शामिल होना काफी अहम है. राज्य में सत्तारूढ़ दल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ फेडरल फ्रंट बनाये जाने की बातें कही जा रही है, यदि ऐसा है तो वे भी प्रस्तावित हड़ताल में शामिल हों. ताकि यह प्रमाणित हो पाये कि वे भी भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं.
राज्य के सत्तारूढ़ दल के इस पहल से शायद लोगों की दुविधा दूर हो पाये कि वास्तव में वे भाजपा की नीतियों के खिलाफ हैं या नहीं. माकपा नेता ने आमडांगा में हुई हिंसा की घटना को लेकर भी सत्तारूढ़ दल और पुलिस की भूमिका पर कई सवाल उठाये हैं. भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव पार्थ घोष ने कहा है कि प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में नौ सितंबर को उनकी पार्टी की ओर से राज्यव्यापी मशाल रैली निकाली जायेगी. साथ ही प्रचार किया जायेगा.
हड़ताल के मसले पर वामदलों में पड़ी फूट
कोलकाता. 10 सितंबर को प्रस्तावित 12 घंटे देशव्यापी हड़ताल में शामिल मुद्दों का वाममोरचा का घटक दल फॉरवर्ड ब्लॉक ने समर्थन तो किया है, लेकिन समन्वय में कमी का आरोप लगाते हुए पार्टी ने हड़ताल में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. फारवर्ड ब्लॉक के नेता हाफिज आलम सैरानी ने कहा है कि उनकी पार्टी नेतृत्व ने केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के विरोध किये जाने का समर्थन जरूर किया है लेकिन पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रस्तावित हड़ताल के दौरान सड़क पर नहीं उतरेंगे. उन्होंने इसका कारण वाम दलों के बीच आपसी तालमेल और समन्वय की कमी बताया है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल की बात की जाये तो वामपंथी दल अपनी खोयी ताकत वापस पाने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में आपसी तालमेल की कमी सांगठनिक ताकत मजबूत करने की कोशिश को भी प्रभावित कर सकते हैं.
मुद्दे का समर्थन करेगी तृणमूल, हड़ताल का नहीं
कोलकाता. पेट्रो पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 14 वामपंथी दलों ने मिल कर देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इसको सफल करने के लिए वह लोग अभी से प्रचार में उतर गये हैं. कांग्रेस भी वामपथियों के साथ है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस मुद्दे का तो समर्थन कर रही है, लेकिन वह बंद में शामिल नहीं होगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के शासन में रुपये का नित्य नया रिकार्ड बन रहा है.
पेट्रो पदार्थों की कीमत भी रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है. देश की अर्थनीति चरमरा रही है. भाजपा देश को आर्थिक विनाश के रास्ते पर ले जा रही है. विरोधी दल जो मुद्दा सामने ला रहे हैं उसका तो हमलोग समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हड़ताल करके कार्य दिवस नष्ट करने पक्ष में तृणमूल नहीं है. इसलिए वह बंद में शामिल नहीं होगी.
अलबत्ता 10 तारीख को इस मुद्दे को लेकर दोपहर तीन बजे से मौलाली से एक जुलूस निकलेगा, जो डोरिना क्रासिंग तक जायेगा. इसके अलावा लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला स्तर पर विरोध सभा की जायेगी.
हड़ताल के दिन सामान्य रहेगी परिवहन व्यवस्था : हड़ताल के दिन परिवहन व्यवस्था को सचल रखने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. राज्य के सभी कार्यालय स्वाभाविक रूप से खुले रहेंगे, राज्य में बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें