कोलकाता: एक तरफ तृणमूल सरकार राज्य में औद्योगिक विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य में टीवीएस मोटर्स के प्रस्तावित कारखाने का काम कानूनी अड़चनों के कारण आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है.
महानगर में एक कार्यक्रम के दौरान टीवीएस के उपाध्यक्ष (सेल्स) जेएस श्रीनिवासन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी मुद्दे हैं जिसका समाधान किये जाने की जरूरत है. टीवीएस मोटर कंपनी ने 2011 में राज्य सरकार को सूचित किया था कि वह उलबेड़िया में विनिर्माण कारखाना लगाने को इच्छुक है. एक अन्य प्रवर्तक के स्वामित्व वाली महाभारत मोटर्स से विघटन का मुद्दा भी इनमें से एक है.
टीवीएस मोटर ने महाभारत मोटर्स की कुल 63 एकड़ में से 45 एकड़ जमीन का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है. टीवीएस राज्य में मोटरसाइकिल बनाने का कारखाना लगाना चाहती है ताकि देश के पूर्वी हिस्से में बाजार का विस्तार कर सके. टीवीएस मोटर्स के इस समय हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में विनिर्माण कारखाने हैं. श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी पूर्वी क्षेत्र में हर महीने 20 हजार दुपहिया वाहन बेच रही है.