Advertisement
कोलकाता : तृणमूल के दो गुटों में मारपीट, दो घायल
कोलकाता : जगतपुर से बागुईहाटी जाने वाली रूट की ऑटो के यूनियन की बागडोर को लेकर तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें दोनों तरफ के दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता देबराज चक्रवर्ती और तृणमूल […]
कोलकाता : जगतपुर से बागुईहाटी जाने वाली रूट की ऑटो के यूनियन की बागडोर को लेकर तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में मारपीट हुई.
इसमें दोनों तरफ के दो लोग घायल हुए हैं. दोनों को गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता देबराज चक्रवर्ती और तृणमूल पार्टी के ट्रेड यूनियन की अध्यक्ष डोला सेन के गुट के लोगों में विवाद चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगतपुर-बागुईहाटी रूट के ऑटो यूनियन में किसके पास यूनियन का डोर रहेगा. कौन बागडोर संभालेगा. इसे लेकर ही काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार को यह विवाद बढ़कर हाथापाई पर चली आयी और फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दो तरफ से मौजूद तृणमूल के गुटों में मारपीट हो गयी. दो लोग जख्मी हो गये.
घटना की खबर पाकर मौके पर बागुईहाटी थाने की पुलिस पहुंची. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उस रूट के 12 ऑटो को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement