Advertisement
कोलकाता : मेयर ने किया निगम का हेल्थ एप लांच
कोलकाता : एक बार फिर कोलकाता नगर निगम ने हेल्थ एप लांच किया है, जिसका नाम केएमसी हेल्थ एप दिया गया है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने गुरुवार को इसे लांच किया. स्नायु हेल्थ केयर एंड आइटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने इस ऐप को तैयार किया है. इस अवसर में पर मेयर श्री चटर्जी […]
कोलकाता : एक बार फिर कोलकाता नगर निगम ने हेल्थ एप लांच किया है, जिसका नाम केएमसी हेल्थ एप दिया गया है. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी ने गुरुवार को इसे लांच किया. स्नायु हेल्थ केयर एंड आइटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने इस ऐप को तैयार किया है. इस अवसर में पर मेयर श्री चटर्जी ने कहा कि मुख्य रुप से मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इस एप को लांच किया गया है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल एंड्रॉयड फोन में गुगल प्ले स्टोर में इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. जल्द ही इस एप को अाइ फोन के ग्राहक भी उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि महानगर में कार्य करने वाले मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से आवेदन किया गया है कि वे काॅर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अपने ग्राहकों के फोन पर इस एप को भेजे. मेयर ने कहा : स्नायु ने भी सीएसआर के तहत इस एप को तैयार किया है.
उन्होंने दवा करते हुए कहा कि भारत में किसी नगर निकाय द्वारा पहली बार एक साथ हिंदी, अंग्रेजी तथा उर्दू भाषा में लांच किया गया है. इसके जरिए डेंगू व मलेरिया के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी गयी है. एप के जरिए निकटवर्ती के सरकार व निजी अस्पतालों की भी जानकारी दी गयी है. इस एप के अंदर अलग से लाइफ सेवर एप भी तैयार किया गया है.
जहां निटक के निजी अस्पताल, ब्लड बैंकों व एंबुलेंस से जुड़ी जानकारी दी जायेगी. फिलहाल यहां कुछ निजी अस्पतालों की जानकारी दी गयी है. जल्द ही सरकारी अस्पतालों व ब्लड बैंकों की जानकारी दी जायेगी. मेयर ने कहा कि इससे पहले निगम के अंतर्गत मात्र 30 से 35 स्वास्थ्य केंद्र थे. अब सभी 144 वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र चालू किये गये हैं.
एप के लांचिंग के दौरान निगम की चेयरपर्सन माला राय, निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष, मेयर परिषद सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार तथा स्नायु के निदेशक सोमनाथ दास गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि इससे पहले निगम ने गत वर्ष इस तरह के एक एप लांच किया था. लेकिन अर्थ के अभाव में इसे क्रियान्वित नहीं किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement