Advertisement
हावड़ा में फटा गैस सिलिंडर, चार झुलसीं, रसोई घर में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
हावड़ा : रसोई घर में खाना पकाने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से चार महिलाएं बुरी तरह झुलस गयी हैं. चारों को बागनान ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना रविवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव की है. जख्मी महिलाओं के नाम अष्टमी ज्योति, प्रियंका ज्योति, मिठू मंडल आैर संध्या बेरा हैं. अष्टमी […]
हावड़ा : रसोई घर में खाना पकाने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से चार महिलाएं बुरी तरह झुलस गयी हैं. चारों को बागनान ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना रविवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव की है. जख्मी महिलाओं के नाम अष्टमी ज्योति, प्रियंका ज्योति, मिठू मंडल आैर संध्या बेरा हैं. अष्टमी आैर प्रियंका सास-बहू हैं.
जानकारी के अनुसार, सास आैर बहू खाना बना रही थीं. इसी बीच, पड़ोसी मिठू आैर संध्या भी वहां पहुंचीं. चारों रसोई घर में बातें करने लगीं. अचानक पाइप में आग लग गयी. इससे पहले सास आैर बहू सिलिंडर के वल्व को बंद कर पातीं, आग सिलिंडर तक पहुंच गयी. आग लगते ही सिलिंडर फट गया. धमाका इतना जोर का था कि रसोई घर की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी आैर चारों महिलाएं झुलस गयीं. घटना की खबर मिलते ही दमकल की दो इंजनें मौके पर पहुंचे आैर आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement