23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बकाया लेने आये युवकों को महिला ने दिया नशीला ड्रिंक

पीने से एक युवक की हालत बिगड़ी कोलकाता : एक निजी संस्थान के कर्मी की हत्या की कोशिश का आरोप एक महिला पर लगा है. घटना अलीपुर इलाके के पी ब्लॉक में घटी. पीड़ित का नाम अमित चक्रवर्ती बताया गया है. आरोपी महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम मधुमंती साहा […]

पीने से एक युवक की हालत बिगड़ी
कोलकाता : एक निजी संस्थान के कर्मी की हत्या की कोशिश का आरोप एक महिला पर लगा है. घटना अलीपुर इलाके के पी ब्लॉक में घटी. पीड़ित का नाम अमित चक्रवर्ती बताया गया है. आरोपी महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम मधुमंती साहा बताया गया है. वह एक निजी संस्थान में काम करती है.
सूत्रों के अनुसार, गत 27 जुलाई को एक संस्थान से मधुमंती ने करीब 40 हजार रुपये मूल्य के दो सामान खरीदे थे. आरोप के अनुसार, उसने चेक के माध्यम से बिल का भुगतान किया था, लेकिन चेक बाउंस हो गया. इसके बाद संस्थान की ओर से मधुमंती को बिल की रकम अदा करने के लिए संपर्क साधा गया और नकद के जरिये भुगतान करने की बात कही गयी. गत शुक्रवार को संस्थान में काम करनेवाले सोमनाथ मंडल और अमित चक्रवर्ती उसके घर पहुंचे.
आरोप है कि मधुमंती ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया. अमित ने उसे पी लिया, लेकिन सोमनाथ ने नहीं. इसके बाद अमित की तबीयत काफी बिगड़ गयी. इधर सोमनाथ ने तुरंत घटना की जानकारी संस्थान को दी. साथ ही न्यू अलीपुर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी.
मौके पर पुलिस पहुंची और अमित को एक निजी अस्पताल में भरती कराया. इसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ न्यू अलीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 328 के तहत शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत के आधार पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कोल्डड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाया गया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर आरोपी के परिजन ने मधुमंती पर लगाये आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें