Advertisement
मुख्यमंत्री की पहल से सुलझी टॉलीवुड की समस्या
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से टॉलीवुड में पिछले कई दिनों से चल रही अचलावस्था समाप्त हो गयी. गुुरुवार को टॉलीवुड व टेलीवुड के प्रायोजक व आर्टिस्टों के बीच के विवाद को मुख्यमंत्री ने सुलझा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही शुक्रवार को फिर से स्टूडियो में काम […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से टॉलीवुड में पिछले कई दिनों से चल रही अचलावस्था समाप्त हो गयी. गुुरुवार को टॉलीवुड व टेलीवुड के प्रायोजक व आर्टिस्टों के बीच के विवाद को मुख्यमंत्री ने सुलझा दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही शुक्रवार को फिर से स्टूडियो में काम शुरू करने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि प्रायोजक व आर्टिस्टों के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से स्टूडियाे में शूटिंग कई दिनों से बंद दी. इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को टॉलीवुड व टेलीवुड से जुड़े लोगों को लेकर बैठक बुलायी थी और मुख्यमंत्री की मध्यस्थता से समस्या का समाधान भी हो गया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान समस्याओं के समाधान के लिए ज्वायंट कांसिलिएशन कमेटी का गठन किया, जिसमें अरूप विश्वास को इसका चेयरमैन बनाया गया है, साथ ही टॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी को कमेटी में मुख्य सलाहकार बनाया है. मुख्यमंत्री ने इस कमेटी में अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, अरिंदम शील, निर्माता श्रीकांत मोहता, तकनीशियन, आर्टिस्ट फोरम सहित सभी श्रेणी के लोगों को शामिल किया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या पैदा ना हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टॉलीवुड व टेलीवुड के विकास के लिए राज्य सरकार भी कई योजनाओं पर कार्य रही है और इस उद्योग में हजारों लोग जुड़े हुए हैं, इसलिए वह नहीं चाहती कि इसमें किसी प्रकार की समस्या हो. इसलिए समस्या समाधान के लिए यह कमेटी बनायी गयी है. साथ ही उन्होंने कमेटी को प्रत्येक महीने बैठक कर सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 15 तारीख के अंदर प्रायोजकों को सभी लोगों के बकाया वेतन देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement