Advertisement
महारुद्राभिषेक व सामूहिक आरती में उमड़े भक्त
हावड़ा :श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्रावण के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना हेतु सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. भारी बारिश के बावजूद हाथ में गंगाजल, दूध, बिल्व पत्र, धतूरा आदि शिव पूजन की सभी आवश्यक सामग्री लेकर सुबह से ही शिव भक्त मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-आराधना […]
हावड़ा :श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्रावण के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना हेतु सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. भारी बारिश के बावजूद हाथ में गंगाजल, दूध, बिल्व पत्र, धतूरा आदि शिव पूजन की सभी आवश्यक सामग्री लेकर सुबह से ही शिव भक्त मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-आराधना की.
इस बीच, सुबह लगभग 9 बजे से 11 विप्रजनों के पावन सान्निध्य में शुरु हुआ महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम सायंकाल तक चला, जिसमें भगवान भोलेनाथ को उनके सहस्त्र नामों के साथ कमल पुष्प अर्पित किये गये और फिर इन 1100 कमल पुष्पों के अलावा अन्य भांति-भांति के फूलों से सजायी गयी भोलेनाथ की झांकी के दर्शन हेतु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
‘शिव डमरु वाले को दिल से ना भूलाना तू….., ‘जय भोलेनाथ जय हो प्रभु…., ‘ओ भोले शंकर पधारो….’ जैसे भजनों पर भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे. सायंकाल बाबा श्याम की संध्या आरती के पश्चात भगवान शिव की सामूहिक आरती में तो श्रद्धालुओं का सैलाब ही उमड़ पड़ा. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि 26 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के दिन सवा लाख बिल्व पत्रों से श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम को सजाया जायेगा, जिसको लेकर भक्तों में व्यापक उत्सुकता है. उल्लेखनीय कि श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम सवा लाख वस्तुओं से श्रृंगार व सवा लाख वस्तुओं के प्रसाद अर्पण के लिए सदैव भक्तों में चर्चित रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement