17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : कल गंगासागर में प्रवाहित होंगी अटल जी की अस्थियां, आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखा जायेगा कलश

कोलकाता : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को देश की सभी प्रमुख नदियों में प्रवाहित किया जायेगा.इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को उनकी अस्थियों को गंगासागर में प्रवाहित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम अस्थि कलश यात्रा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से 20 अगस्त […]

कोलकाता : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को देश की सभी प्रमुख नदियों में प्रवाहित किया जायेगा.इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को उनकी अस्थियों को गंगासागर में प्रवाहित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम अस्थि कलश यात्रा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से 20 अगस्त को निकलेगी, जो 21 अगस्त की सुबह पूरे विधि-विधान से गंगासागर में प्रवाहित की जायेगी.
इस अस्थि कलश यात्रा को लेकर पार्टी के अंदर कई तरह की योजना बन रही है. नेताओं का एक वर्ग उनके अस्थि कलश यात्रा को जन-जन से जोड़ने के लिए पैदल गंगासागर तक ले जाने की बात कर रहा है.
इसमें पूरे प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल करने की बात कह रहा है. जबकि एक वर्ग चाहता है कि पूरे महानगर की परिक्रमा करते हुए गाडियों के काफिले के साथ गंगा सागर में प्रवाहित करना चाहता है. फिलहाल यात्रा के प्रारूप को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. यह जरूर तय हुआ है कि अस्थि कलश यात्रा 20 अगस्त को होगी और 21 की सुबह को गंगासागर में प्रवाहित की जायेगी.
अटल के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले तृणमल कार्यकर्ताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई : सायन देव
कोलकाता : तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य सचिव सायन देव ने मीडिया से साफ कहा है कि खुद को तृणमूल कांग्रेस का समर्थक होने का दावा करते हुए कई लोग मीडिया में तरह-तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करके अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति असम्मान कर रहे हैं, उनके खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में अंतिम निर्देश ममता बनर्जी ही देती हैं. अटलजी के प्रति उनका स्नेह और सम्मान जगजाहिर है.
उनकी बीमारी की खबर पाते ही वह खुद उन्हें देखने दिल्ली चली गयीं. उनकी अंत्येष्टि में भी शामिल हुईं. खुद पार्टी के युवा के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी अटलजी का सम्मान करते हैं. ऐसे में उनकी मृत्यु के बाद कुछ लोग खुद को तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करके अटलजी के प्रति असम्मान कर रहे हैं. उनकी यह हरकत पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. उनकी पहचान करके उनके खिलाफ पार्टी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कई संस्थाओं ने दी अटल को श्रद्धांजलि
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को एचएमएजी टाइगर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. ट्रस्ट के फाउंडर एंड मैनेजिंग ट्रस्टी राकेश कुमार भालोटिया ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मृत्यु भी अटल सत्य है.
जो इस संसार में आता है उसे अपनी यात्रा पूरी कर एक दिन अपने धाम को लौटना होता है. इस जीवन रूपी यात्रा में सफलता और असफलता का पैमाना सिर्फ आपके चाहनेवालों की फेहरिश्त और उनकी वो दुआएं हैं जो दलगत राजनीति, संप्रदाय और वर्ग से ऊपर उठकर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को मिलीं. वे प्रधानमंत्री, शानदार कवि और ओजस्वी वक्ता थे और भारत रत्न से नवाजे गये थे. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर कोलकाता के उपाध्यक्ष पंकज सिंघानिया के नेतृत्व में बड़तल्ला स्ट्रीट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया. श्रद्धांजलि सभा में उत्तर कोलकाता बीजेपी अध्यक्ष दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष राजेश राय, किशन झंवर, वार्ड 22 की पार्षद मीना पुरोहित, चंद्रशेखर बसोटिया, सुनील सोनकर, सुनील सक्सेना, पंकज नाहटा, कमलेश सिंह, सुबोध चौधरी, अजय पासवान, आशीष चतुर्वेदी, गौरव खन्ना, राजेश साव, महेश केडिया, सुनील सिंह, शिवदत्त शुक्ला, मुकुंद दुबे, प्रीति सेठिया, इशान प्रसाद, नीलेश उपाध्याय, मनीष साव, गुड्डू मंडल, मुकेश सोनकर, संदीप पांडेय, रोशन हलवाई, सिद्धार्थ सिंह, संजू चौधरी, राजू लाठ सहित समस्त कार्यकर्ता व स्थानीय व्यवसायीगण उपस्थित थे. दूसरी ओर काशीपुर में चितपुर रिजेंट सिनेमा के सामने भाजपा काशीपुर मंडल की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
मंडल अध्यक्ष वकील पारस नाथ यादव और भाजपा के मालदा जिला के पर्यवेक्षक राजेश यादव ने आयोजित सभा को संबोधित किया. खिदिरपुर इलाके में आयोजित सभा को भाजपा नेता इरशाद अहमद ने संबोधित किया और लोगों से वाजपेयी जी के सपनों का भारत बनने के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की.
केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि
कोलकाता : केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद की ओर से फेयरली प्लेस स्थित अपने प्रधान कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक, भारतीय रेल, केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद,नयी दिल्ली यमुना प्रसाद राय ने की. इस दौरान शाखा मंत्री, रणजीत कुमार राय, प्रधान कार्यालय शाखा संयोजक सुरेंद्र सिंह एवं दुलाल चंद्र राय, तनय कृष्ण दास, कनकन गुनरी, विनोद कुमार राय, वकील राय, मनीष आनंद, शमीम अहमद, नंदलाल सिंह, सुची झां, रिंकू शर्मा, हामिद अहमद, आरती देवी आदि ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. अंत में शाखा मंत्री रणजीत कुमार राय ने सभी को धन्यवाद दिया.
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में रखा जायेगा अटल जी का अस्थि कलश
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बनर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अटलजी की अस्थि कलश लेने दिल्ली रवाना होगा. वहां से रात साढ़े आठ बजे तक वे अस्थि कलश लेकर कोलकाता लौटेंगे. यहां से अस्थि कलश पार्टी दफ्तर में सभी लोगों के दर्शन के लिए रात भर रखी जायेगी.
सोमवार सुबह आठ बजे सजे रथ पर अस्थि कलश पार्टी दफ्तर से गंगासागर के लिए रवाना होगी. भाजपा के सांगठनिक रूप से बंटे चार जिलों से होकर ये गुजरेगी. इसमें उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, साउथ सबर्बन, 24 परगना पश्चिम से होकर गुजरते हुए सागर पहुंचेगी. पूरी यात्रा के दौरान 17 से 18 जगहों पर पड़ाव होगा, जहां लोग अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद मंगलवार की सुबह आठ बजे पूरे विधि विधान के साथ गंगासागर में उनकी अस्थि कलश का विसर्जन होगा.
संजय सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को भाजपा की ओर से अटलजी की याद में शोकसभा भी होगी, जिसमें सभी पार्टियों को आमंत्रित किया जाेगा. इसकी जिम्मेवारी उनकी और प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी पर होगी.
कोफी अन्नान के निधन पर सीएम ने जताया शोक
कोलकाता. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव (सेक्रेटरी जनरल) कोफी अन्नान की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है. वे 80 साल के थे. उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ‘ अन्नान की मौत की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है.
वे सक्षम कूटनीतिज्ञ थे एवं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में सफलता पूर्वक सेवा दे चुके हैं.’ ममता ने कहा कि विश्व शांति के लिए उनकी कोशिशों की वजह से 2001 में उन्हें नोबेल पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था. मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें