18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले पांच वर्ष में 2000 मेगावाट अधिक बिजली का होगा उत्पादन

कोलकाता : राज्य सरकार अगले पांच वर्ष में यहां बिजली उत्पादन को और 2000 मेगावाट बढ़ाएगी. इसमें से कम से कम 300 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से उत्पादित होगी. यह जानकारी शुक्रवार काे राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने सीआइआइ की ओर से आयोजित ऊर्जा सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जब […]

कोलकाता : राज्य सरकार अगले पांच वर्ष में यहां बिजली उत्पादन को और 2000 मेगावाट बढ़ाएगी. इसमें से कम से कम 300 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से उत्पादित होगी. यह जानकारी शुक्रवार काे राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने सीआइआइ की ओर से आयोजित ऊर्जा सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी तो यहां सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता मात्र एक मेगावाट था.
पिछले छह वर्षों में वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ा कर 200 मेगावाट कर दिया है. अब आनेवाले पांच वर्षों में राज्य सरकार सौर बिजली उत्पादन में कम से कम 300 मेगावाट की वृद्धि करना चाहती है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 10 मेगावाट की क्षमता वाले 20 सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा व बिजली उत्पादन के विभिन्न तरीकों में अक्षय ऊर्जा एक महत्वपूर्ण अवयव हो गया है. इसके साथ-साथ बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि ट्रांसमिशन व डिस्ट्रिबुशन हानियों को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य के पुराने ताप विद्युत केंद्रों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए इनका पुनर्विकास करते हुए यहां अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है.
बहुत जल्द भारत में खपत से अधिक होगा बिजली उत्पादन : सीईए
इस मौके पर सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के चेयरमैन पंकज बत्रा ने कहा कि भारत बहुत जल्द पावर सरप्लस (खपत से अधिक बिजली उत्पादन) की श्रेणी में शामिल हो जायेगा. केंद्र सरकार अब नेपाल को भी बिजली निर्यात करने की दिशा में कार्य कर रही है.
इस मौके पर बांग्लादेश के पीएमओ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के प्रधान संयोजक अब्दुल कलाम आजाद, दामोदर घाटी निगम के चेयरमैन प्रबीर कुमार मुखोपाध्याय, पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजेश पांडे, हरियाणा रिनिवेबल डेवलपमेंट एजेंसी के चेयरमैन एसके शुक्ला, सीआइआइ के एनर्जी सब-कमेटी के चेयरमैन व सीईएससी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रवि चौधरी, सीआइआइ वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल के चेयरमैन अभिजीत मुखर्जी, इंडिया पावर कॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राघव कानोरिया, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी के सीईओ व एमडी संजीव मेहरा, एबीबी इंडिया लिमिटेड के पावर ग्रिड्स डिविजन के अध्यक्ष पीताम्बर शिवनानी, व बीसीजी के विशाल मेहता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें