25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य के क्षेत्र में बंगाल की अहम भूमिका : कुमार विश्वास

कोलकाता : साहित्य के क्षेत्र में बंगाल की अहम भूमिका है. यह साहित्य जगत की मौसी है. यह कहना है हिंदी के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि गीतकार डॉ कुमार विश्वास का. रविवार को साॅल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से न्यूटाउन के राजारहाट स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित देश भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम ”एक […]

कोलकाता : साहित्य के क्षेत्र में बंगाल की अहम भूमिका है. यह साहित्य जगत की मौसी है. यह कहना है हिंदी के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि गीतकार डॉ कुमार विश्वास का. रविवार को साॅल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से न्यूटाउन के राजारहाट स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित देश भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम ”एक शाम देश के नाम” के अवसर पर श्री विश्वास ने देश भक्ति से जुड़े कई कविता-पाठ करते हुए कई विषयों पर अपना विचार रखा.
उन्होंने कहा कि कोलकाता की सांस्कृति एक दूसरे से जुड़े रहने की है. यहां की परम्परा है कि सभी एक दूसरे से काफी अच्छे तरीके से जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल साहित्य व कविता जगत की मौसी है. कविता और साहित्य के क्षेत्र में बंगाल का काफी अच्छा योगदान है.
बंगाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम त्योहार एक साथ करने की वजह से एक बार विसर्जन को रोकने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम दोनों पर्व एक साथ मना सकते थे, अगर सुबह में नदी को याद करते हुए गुजर रहे थे उन्हें पानी पिलाते और शाम को दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन पर फूल बरसाते तो दोनों त्योहार एक साथ मनाया जा सकता था. कार्यक्रम में उनके साथ कवयित्री गौरी मिश्रा, कवयित्री भुवन मोहिनी और कवि पार्थो नवीन मौजूद थे.
हम तलवार से नहीं, हृदय से दुनिया को जीतेंगे : फिरहाद
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि हम तलवार से नहीं हृदय से दुनिया को जीतेंगे. राजनीति के लिए बहुत लोग बहुत कुछ करते हैं लेकिन जिंदगी में अगर वास्तव में कुछ जीतना है, तो हृदय से स्पर्श करना होगा, सभी से प्यार जरूरी है और तभी हम दुनिया को जीत सकेंगे क्योंकि हम अपने अच्छे पन से, अच्छे व्यवहारों से ही दुनिया को जीत सकेंगे.
उन्होंने कहा कि ये जिंदगी देश के नाम है. अगर जीवन में जिंदगी के लिए डेढ़ फुट की जमीन मिल जाये, जहां हम इस मिट्टी में विलिन हो जायें, तो वही हमारी जिंदगी के लिए धन्य है. उन्होंने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी भाई-भाई है. कुछ लोग राजनीति के लिए बहुत कुछ करते है लेकिन असल जिंदगी में उन्हें हृदय से काम लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि एक ऐसा माहौल बनाये जाये, जहां लाख विभिन्नता होते हुए भी हम सभी एक हों. यह वह देश है, जहां गंगा बहती है, तो सारे गंदगी को धोते हुए निकलती है.
सिर्फ 15 अगस्त को ही नहीं बल्कि हम हमेशा एक साथ रहेंगे. कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के तौर पर उपस्थित पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने कहा बंगाल को केंद्र सरकार द्वारा बेहतर परफाॅरमेंस के लिए चार अवार्ड दिये गये हैं.
इस मौके पर विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त, विशेष अतिथियों में केवेन्टर ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक मयंक जालान, इमामी ग्रुप के प्रबंध निदेशक आदित्य वी. अग्रवाल, शाकम्भरी ग्रुप के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल, सेंसेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक मुकेश गोयल, बिडी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनय दुबे मौजूद थे.
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ललित बेरीवाला, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विक्रम खजांची, संस्कृतिक विभाग के नितीन सिंघी, सुरेश गुप्ता, हरीश अग्रवाल, संयोजक में हरिप्रसाद अग्रवाल, विनोद गोयल, जगदीश अग्रवाल, रमाकांत बेरीवाल, दीपक अग्रवाल और श्याम सुंदर बेरीवाल का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें