21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इपीएफओ के आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान में रीडिंग रूम का उदघाटन

कोलकाता : शनल लाइब्रेरी, कोलकाता के महानिदेशक अरुण कुमार चक्रवर्ती ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कोलकाता स्थित आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान (पूर्व क्षेत्र) में शुक्रवार को नये रीडिंग रूम सह लाइब्रेरी का विधिवत उदघाटन करते हुए कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक विश्वसनीय मित्र हैं. इनमें वह शक्ति है जो मनुष्य को अंधकार […]

कोलकाता : शनल लाइब्रेरी, कोलकाता के महानिदेशक अरुण कुमार चक्रवर्ती ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कोलकाता स्थित आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान (पूर्व क्षेत्र) में शुक्रवार को नये रीडिंग रूम सह लाइब्रेरी का विधिवत उदघाटन करते हुए कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक विश्वसनीय मित्र हैं. इनमें वह शक्ति है जो मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को पुस्तकों से लगाव है वह कभी भी स्वयं को एकाकी व कमजोर अनुभव नहीं कर सकता.
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 श्री गौतम ने कहा कि व्यक्ति के ज्ञान को विस्तार देने हेतु पुस्तकालय बहुत ही उपयोगी माध्यम है. हर व्यक्ति रुचि या जरूरत की मंहगी किताबें नहीं खरीद पाता और पैसे के अभाव में वह ज्ञान और शिक्षा से वंचित रह जाता है, परंतु पुस्तकालय के माध्यम से सभी प्रकार की किताबों एवं उनके ज्ञान का आसानी से लाभ लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आं.प्र.सं. में बाहर से बड़ी संख्या में प्रतिभागी आते हैं तथा यह पुस्तकालय उनके मनोरंजन व शोध-दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. उन्होंने इसे और समृद्ध करने का संकल्प भी व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ हिंदी अनुवादक रविंद्र लाल कर्ण ने कहा कि यहां बैठकर व्यक्ति शांति व एकाग्रचित होकर अपना पूरा ध्यान पढ़ने में लगा सकता है.
इस दौरान श्री चक्रवर्ती ने आंप्रसं में पिछले पांच दिनों से कर्मचारी भविष्य निधि के अनुपालन को बढ़ावा देने हेतु “अनुपालन” पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, ओड़िसा व पश्चिम बंगाल से भविष्य निधि संगठन के विभिन्न कार्यालयों से आए 25 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों के अलावा पीके सिन्हा, सहायक भनि आयुक्त, बासुदेब मुखोपाध्याय, सहायक भनि आयुक्त, राजीब दत्ता, पल्लब चक्रवर्ती, मानस चक्रवर्ती, मानस रंजन जती, संजीब चटर्जी, सम्राट मल्लिक, आदित्य चौधुरी व बिनंदा माईती उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें