21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को बंगाल का निवासी बतानेवाले तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम/कोलकाता : अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे तीन बांग्लादेशियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कई बांग्लादेशी चक्करपुर इलाके में झुग्गियों में रह रहे हैं और उनके पास भारत में रहने का कोई दस्तावेज नहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस ने झुग्गियों में जाकर तलाशी […]

गुरुग्राम/कोलकाता : अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे तीन बांग्लादेशियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कई बांग्लादेशी चक्करपुर इलाके में झुग्गियों में रह रहे हैं और उनके पास भारत में रहने का कोई दस्तावेज नहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस ने झुग्गियों में जाकर तलाशी ली और तीन युवकों को दबोच लिया.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली के साथ ही साथ गुरुग्राम पुलिस ने भी हर इलाके में संदिग्ध लोगों तथा अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये युवकों ने खुद को पश्चिम बंगाल का नागरिक बताते हुए झांसा देने का प्रयास किया और दावा किया कि वे अपने गांव से नागरिकता संबंधी आवश्यक दस्तावेज मंगा सकते हैं.
पुलिस दल ने जब उनके बताये पते के निकटतम थाने से संपर्क करने की बात की, तो उन्होंने अपनी असलियत स्वीकार कर ली. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक पूछताछ के दौरान तीनों पहले आनाकानी करने लगे. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने सब कुछ सच उगल दिया. तीनों बांग्लादेशी भारत में रहने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाये.
सभी आरोपी बांग्लादेश के चोडांगा जिले के रहनेवाले
आरोपियों की पहचान मोहम्मद अलीफ पुत्र मोहम्मद असलम खान निवासी सादिक अली मौलिक पाड़ा थाना चोडांगा जिला चोडांगा, मोहम्मद मिट्ठू खान पुत्र अब्दुल तलाम खान निवासी पोलास पाड़ा थाना चोडांगा जिला चोडांगा, मोहम्मद मिजू पुत्र मोहम्मद इमाम अली सादिक अली मौलिक पाड़ा थाना चोडांगा जिला चोडांगा के रूप में हुई है. इन लोगों के साथ और भी बांग्लादेशियों के भारत में आने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें