Advertisement
जूता चोरी के आरोप में जान मारने का प्रयास
मालदा: जूता चोरी के आरोप में भतीजे को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप चाचा और उसके परिवार पर लगा है. इस दौरान अपने पति को बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी भी घायल हुई है. बुधवार रात यह घटना इंगलिश बाजार थाने की यदुपुर-2 ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल […]
मालदा: जूता चोरी के आरोप में भतीजे को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप चाचा और उसके परिवार पर लगा है. इस दौरान अपने पति को बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी भी घायल हुई है. बुधवार रात यह घटना इंगलिश बाजार थाने की यदुपुर-2 ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में मधाई मंडल (24) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
वहीं मधाई की पत्नी सोनाली मंडल को मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. इस घटना के संबंध में आरोपी चाचा कृष्ण मंडल, चाची उन्नति मंडल समेत चार लोगों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. घायल सोनाली ने पुलिस को बताया कि उसके सास, ससुर नहीं हैं. मधाई मंडल अपने चाचा-चाची के पास ही बड़ा हुआ है.
मधाई की शादी में कोई दहेज नहीं मिलने के कारण चाचा ससुर और उनका परिवार सोनाली पर अत्याचार करता था. पेशे से मार्बल मिस्त्री मधाई मंडल और सोनाली चाचा के घर में ही अलग से रहते हैं.
सोनाली ने बताया कि गुरुवार रात चाचा कृष्ण मंडल ने अचानक ही मधाई मंडल पर सभी के सामने जूता चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर चाचा के पूरे परिवार ने बांस और लाठी से उसकी पिटायी की. पति को बचाने के क्रम में सोनाली को भी चोट आयी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement