Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजनीति न करें ममता : शाहनवाज
कोलकाता : कोलकाता के सॉल्टलेक में निजी दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि असम में चल रहे राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण अभियान को बंगाली बनाम भाजपा से जोड़कर दिखाते हुए ममता बनर्जी राजनीति कर रही हैं. वह यह बतलाना चाहती हैं कि […]
कोलकाता : कोलकाता के सॉल्टलेक में निजी दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि असम में चल रहे राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण अभियान को बंगाली बनाम भाजपा से जोड़कर दिखाते हुए ममता बनर्जी राजनीति कर रही हैं. वह यह बतलाना चाहती हैं कि असम से भाजपा बंगालियों को खदेड़ रही है, जबकि यह सब कुछ भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रहा है.
इसमें किसी भी भारतीय नागरिक को परेशान करना या उसे उसके अधिकार से वंचित करना उनका मकसद नहीं है. अगर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ किसी तरह की ज्यादती हो रही है तो उनके लिए ट्रिब्यूनल में जाने का रास्ता खुला हुआ है. जहां वह अपनी बात रख सकता है, लेकिन इस मुद्दे पर ममता बनर्जी क्षुद्र मानसिकता का परिचय देते हुए गंदी राजनीति पर उतर आयी हैं. यह पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो रही है.
ममता बनर्जी कह रही हैं कि जबरदस्ती लोगों से भारतीय नागरिकता छीनने का प्रयास हो रहा है. जबकि हकीकत यह है कि लाखों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिये भारतीय लोगों का हक मार रहे हैं. उनकी पहचान जरूरी है और उनके खिलाफ अभियान भी जारी है. सारी चीजों पर विचार करके ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है, जिस पर असम सरकार अमल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement