कोलकाता: सारधा मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) की टीम ने शुक्रवार को अलीपुर के प्रेसिडेंसी जेल में सुदीप्त सेन के बेटे शुभजीत सेन से पूछाताछ की. पूछताछ करने के लिए इडी की तरफ से गुरुवार को अदालत से इजाजत मांगी गयी थी. जिसके बाद शुक्रवार को इडी के अधिकारियों ने जेल में जाकर घंटो सुभोजीत सेन से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि सारधा मामले में इडी के अधिकारी बेहला स्थित सारधा के दफ्तर पहुंचे थे.
वहां 44 लाइसेंस लेकर विभिन्न कंपनियां खोल कर धंधा करने को लेकर इडी के अधिकारियों के हाथ वहां छापेमारी के दौरान कई सबूत हाथ लगे थे. लिहाजा इस संबंध में इडी के अधिकारियों ने सुभोजीत से पूछताछ की. वहीं दूसरी तरफ इडी अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए इडी अधिकारियों ने फिर से सुदीप्त की पत्नी पियाली सेन से पूछताछ करने का निर्णय लिया है. हालांकि यह पूछताछ कब होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है.
इधर सारधा कंपनी को 44 लाइसेंस जारी करने के संबंध में कोलकाता नगर निगम ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. निगम सूत्रों के मुताबिक निगम के कमिश्नर खलील अहमद ने सभी लाइसेंस जोरी करने के पहले दिये गये कागजात को मंगवा कर फिर से उसकी सच्चई परखने का निर्देश निगम कर्मियों को दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक प्रीमिशेस में सिर्फ 12 से 15 लाइसेंस जारी करने का प्रावधान है. लेकिन फर्जी दस्तावेज दिखाने पर सैकड़ों लाइसेंस जारी किये जा सकते है. लिहाजा जारी इन लाइसेंस को दोबारा रिन्यू नहीं करने का सिद्धांत लेते हुए इनके कागजात को जांचने का निर्देश निगम की तरफ से भी दिया गया है.