आरोपी गृह शिक्षिका गिरफ्तार
Advertisement
होमवर्क नहीं करने पर गर्म छोलनी से दागा
आरोपी गृह शिक्षिका गिरफ्तार हावड़ा. बच्चों के साथ गृह शिक्षकों की हैवानियत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक गृह शिक्षिका ने एक मासूम का हाथ-पैर गर्म छोलनी से दाग दिया. शिक्षिका की इस हैवानियत से सिर्फ परिवारवाले ही नहीं, बल्कि स्कूल के […]
हावड़ा. बच्चों के साथ गृह शिक्षकों की हैवानियत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक गृह शिक्षिका ने एक मासूम का हाथ-पैर गर्म छोलनी से दाग दिया. शिक्षिका की इस हैवानियत से सिर्फ परिवारवाले ही नहीं, बल्कि स्कूल के सारे शिक्षक हैरान हैं. घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड इलाके की है. पीड़ित का नाम विशाल राय (5) है. वह एक अंगरेजी माध्यम स्कूल में केजी-2 का छात्र है. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका चंद्रा कुमारी (22) को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है घटना : विशाल, सेंट जोसेफ डे स्कूल का छात्र है. रोजाना की तरह गुरुवार को वह स्कूल की छुट्टी के बाद ट्यूशन पढ़ने के लिए गृह शिक्षिका के घर गया था. होमवर्क पूरा नहीं होने पर शिक्षिका चंद्रा भड़क गयी और छोलनी गर्म कर उसके हाथ-पैर दाग दिये. उसकी मां उषा देवी जब उसे लेने शिक्षिका के घर पहुंची तो बेटे को इस हालत में देखकर हैरान हो गयी. उसने चंद्रा को जमकर फटकार लगायी. चूंकि विशाल के पिता मिथिलेश काम के सिलसिले में मुंबई गये हैं, वह बेटे को लेकर घर आ गयी.
शुक्रवार सुबह उषा देवी बेटे को पहुंचाने स्कूल गयी. स्कूल के शिक्षिकों ने विशाल के हाथ आैर पैर पर जले का निशान देखा. पूछताछ करने पर उषा देवी ने पूरी घटना बतायी. स्कूल प्रबंधन ने फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस को खबर दी. मां ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. एक बच्चे को जलाकर सजा देना निश्चित तौर पर इंसानियत के खिलाफ है. शिक्षिका मानसिक रूप से स्वस्थ है कि नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. दिमागी तौर से एक स्वस्थ इंसान ऐसा नहीं कर सकता है. यह अमानवीय करतूत है. पुलिस ने गैर जमानती धारा आइपीसी 326 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
राहुल दे, एसीपी (उत्तर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement