Advertisement
छह वर्ष बाद बड़ाबाजार गोलीकांड का तीसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : बड़ाबाजार के पगयापट्टी में वर्ष 2012 के 18 अक्तूबर को मोहम्मद आरिफ (65) नामक एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने हावड़ा के डोमजूड़ थाना अंतर्गत बांकड़ा से मोहम्मद साहूद नामक फरार आरोपी को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद पुलिस ने […]
कोलकाता : बड़ाबाजार के पगयापट्टी में वर्ष 2012 के 18 अक्तूबर को मोहम्मद आरिफ (65) नामक एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने हावड़ा के डोमजूड़ थाना अंतर्गत बांकड़ा से मोहम्मद साहूद नामक फरार आरोपी को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल दोनों कस्टडी ट्रायल में अदालत से सजा पाने के इंतजार में हैं.
इस मामले में काफी दिनों से मोहम्मद साहूद फरार था. अचानक मंगलवार रात को खबर मिली कि साहूद हावड़ा के डोमजूड़ थाना अंतर्गत बांकड़ा में देखा गया है. इसके बाद उसे विशेष टीम तैयार कर बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने लालबाजार की टीम के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहम्मद साहूद पर हावड़ा में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार में दो कत्ल के आरोप में वह वांटेड है. बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे के करीब बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड के पगयापट्टी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद आरिफ पर गोली चलाकर भाग निकले थे. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया था. इसके बाद इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़कर मामले की जांच शुरू की थी. छह वर्षों के बाद मोहम्मद साहूद भी पकड़ा गया. उसके गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को भी दे दी गयी है.
18 अक्तूबर 2012 को एमजी रोड के पगयापट्टी में हुई थी घटना
बदमाशों ने घेर कर हावड़ा के एक व्यक्ति पर चलायी थी गोली
हावड़ा के बांकड़ा से दबोचा गया प्रमुख आरोपी, बिहार में भी कत्ल के दो मामलों में है वांटेड
इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी का अदालत में चल रहा है कस्टडी ट्रायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement