Advertisement
सास ने लगाया दामाद पर चोरी का आरोप, दामाद ने लगायी फांसी
कोलकाता : सास द्वारा लगाये गये चोरी के आरोप को बर्दास्त नहीं कर पाने के कारण एक दुखी दामाद ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड की है. मृत व्यक्ति का नाम सुरोजीत साहू (35) है. वह बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड का रहनेवाला था. इस […]
कोलकाता : सास द्वारा लगाये गये चोरी के आरोप को बर्दास्त नहीं कर पाने के कारण एक दुखी दामाद ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड की है. मृत व्यक्ति का नाम सुरोजीत साहू (35) है. वह बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड का रहनेवाला था. इस घटना के खुलासे के बाद सुरोजीत के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सास संध्या रानी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चावलपट्टी रोड में घर के अंदर कमरे में फांसी पर लटके हालत में एक दामाद का शव बरामद किया गया. खबर पाकर उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि मृत दामाद पेशे से ऑटो चालक था. काफी दिनों से सास उसे घर जमाई बनने को कह रही थी. लेकिन वह नहीं मान रहा था. सोमवार को घर बदलने के समय तीन हजार रुपये घर से गायब मिले. इस पर सास ने अपने दामाद पर वह रुपये चोरी करने का आरोप लगाया.
पुलिस को जांच में पता चला कि इस आरोप से दुखी होकर सुरोजीत ने घर में खुद को बंद कर फांसी लगा ली. इधर सुरोजीत के पिता विभूति साव को इसकी जानकारी मिलने पर उसने बेटे की सास पर दामाद को जान देने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया, जिसके बाद आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement