Advertisement
आज भी होगी बारिश
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में निम्नदबाव के क्षेत्र की वजह से सोमवार को भी राज्य में गंगा से सटे इलाकों में बारिश होगी. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. बंगाल की खाड़ी पर निम्नदबाव के साथ मौसमी हवाएं […]
कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में निम्नदबाव के क्षेत्र की वजह से सोमवार को भी राज्य में गंगा से सटे इलाकों में बारिश होगी. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. बंगाल की खाड़ी पर निम्नदबाव के साथ मौसमी हवाएं भी सक्रिय हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार निम्नदबाव क्रमश: पश्चिम व उत्तर पश्चिम दिशा की ओर जा रहा है.
लिहाजा सोमवार से बारिश में कमी आयेगी. लेकिन बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर तथा गंगा से सटे इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. तटीय इलाकों में हवाओं की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. समुद्र के भी उत्ताल रहने की संभावना है. इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. तटीय इलाकों में सतर्कता जारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement