Advertisement
पड़ोसी को बचाने में छात्र को लगी छुरी
मालदा : पड़ोस के बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में कॉलेज का एक छात्र छुरी लगने से घायल हो गया. मंगलवार की रात यह घटना चांचल थाने के काटामिल इलाके में घटी. इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. मंगलवार की रात को ही घायल छात्र […]
मालदा : पड़ोस के बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में कॉलेज का एक छात्र छुरी लगने से घायल हो गया. मंगलवार की रात यह घटना चांचल थाने के काटामिल इलाके में घटी. इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. मंगलवार की रात को ही घायल छात्र विशाल राम को पहले चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
इस घटना में जिस वृद्ध रेजाउल पर हमला किया जा रहा था, उसने चांचल थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वृद्ध रेजाउल हक और विशाल राम एक ही मुहल्ले के निवासी हैं. रेजाउल का एक ट्रक है जिसे एक स्थानीय चालक नौशाद अली चलाता था. लेकिन उसके खराब व्यवहार के चलते रेजाउल ने काम से हटा दिया था. इसी को लेकर नौशाद रेजाउल हक को जान से मारने की धमकी दे रहा था. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में घायल छात्र के पिता गोपाल राम ने बताया कि रेजाउल हक उनके दोस्त हैं. मंगलवार रात को नौशाद छुरी लेकर रेजाउल पर हमला करने आया था.
रेजाउल पर हमला होते देख उन्हें बचाने के लिए मेरा बेटा हमलावर पर टूट पड़ा. इस दौरान उसे छुरी लग गयी. विशाल के सीने के बायें तरफ गहरा जख्म हुआ है. लहू-लुहान स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेजाउल हक ने बताया कि विशाल मेरे दोस्त का बेटा है. वह रायगंज कॉलेज में कला विभाग में दूसरे वर्ष का छात्र है. अभी वह छुट्टी पर कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ है. अगर ठीक मौके पर विशाल मुझे बचाने नहीं आता तो नौशाद मेरी हत्या कर देता. घटना के बाद से नौशाद अली इलाके से फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement