कोलकाता : उड़ रही विमान में अचानक यांत्रिक गड़बड़ी आने के कारण 12 घंटे के अंतराल में दो विमानों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. हालांकि दोनों मामलों में सभी यात्री सही सलामत रहे.जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की एक फ्लाइट 45 यात्रियों को लेकर पोर्टब्लेयर के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आसमान में अचानक यांत्रिक गड़बड़ी का पता चला.
फिर पायलट ने एटीसी से बात कर विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उतारा गया. बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.
इसी तरह, सोमवार की देर रात दिल्ली से सिंगापुर को जानेवाले एक विमान को अचानक यांत्रिक गड़बड़ी की वजह से उसे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. यह घटना रात करीब 12.30 बजे की है.
विमान के पायलट ने एटीसी के अधिकारियों से संपर्क किया, तो तुरंत विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही उतारने की सलाह दी गयी. सिंगापुर जानेवाली सभी यात्री सलामत रहे. बाद में उन्हें दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया