Advertisement
राजारहाट में बनेगा हाइकोर्ट का नया कैंपस
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट के नये कैंपस के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त में जमीन प्रदान किया है. राज्य सरकार द्वारा नये कैंपस के लिए राजरहाट में 10 एकड़ जमीन प्रदान देने की घोषणा की गई है और इसके लिए राज्य सरकार मात्र एक रुपया लेगी. यह जानकारी गुुरुवार को राज्य […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट के नये कैंपस के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त में जमीन प्रदान किया है. राज्य सरकार द्वारा नये कैंपस के लिए राजरहाट में 10 एकड़ जमीन प्रदान देने की घोषणा की गई है और इसके लिए राज्य सरकार मात्र एक रुपया लेगी. यह जानकारी गुुरुवार को राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में दी. गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में यह मंजूरी दी गई. उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 203 करोड़ रुपये है, लेकिन राज्य सरकार इसे मात्र एक रुपये में प्रदान करेगी.
चितपुर रेल स्टेशन होगा नया जीआरपीएस
राज्य सरकार ने दमदम जीआरपीएस को विभक्त कर चितपुर रेल स्टेशन को नये जीआरपीएस के रूप में गठित करने जा रही है. इस नये जीआरपीएस के लिए नई नियुक्तियां भी की जायेंगी. उन्होंने बताया कि चितपुर रेल स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
वेस्ट बंगाल करेक्शनल सर्विस वेलफेयर बोर्ड का गठन
इसके साथ ही गुरुवार को कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से वेस्ट बंगाल करेक्शनल सर्विस वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया. यह बोर्ड सुधारगृह विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियाें के कल्याण के लिए रूपरेखा तैयार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement