Advertisement
भाजपा पंचायत समिति सदस्य तृणमूल में शामिल, भाजपा ने लगाया प्रलोभन और डराने का आरोप
मालदा : रतुआ दो नंबर पंचायत समिति की सदस्य सुमित्रा सरकार भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. हालांकि इस पंचायत समिति में पहले से तृणमूल कांग्रेस का भारी बहुमत है. कुल 24 सीटों में से 17 सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास, जबकि चार कांग्रेस और तीन भाजपा के पास थीं. इनमें से […]
मालदा : रतुआ दो नंबर पंचायत समिति की सदस्य सुमित्रा सरकार भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. हालांकि इस पंचायत समिति में पहले से तृणमूल कांग्रेस का भारी बहुमत है. कुल 24 सीटों में से 17 सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास, जबकि चार कांग्रेस और तीन भाजपा के पास थीं.
इनमें से एक भाजपा पंचायत समिति सदस्य ने अब तृणमूल की सदस्यता ले ली है. गुरुवार को जिला तृणमूल कार्यालय में भाजपा की पंचायत सदस्य सुमित्रा सरकार ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल में योगदान दिया. उन्हें पार्टी का झंडा देकर तृणमूल जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने उनका तृणमूल में स्वागत किया.
इस मौके पर सुमित्रा सरकार ने बताया कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य और मालदा जिले का विकास निर्बाध रखना चाहती हैं. इसीलिए वह तृणमूल में शामिल हुई हैं. इसके पीछे किसी तरह का लालच या डर नहीं है. वह अपनी मर्जी से तृणमूल में शामिल हुई हैं. दूसरी तरफ भाजपा के जिलाध्यक्ष सुब्रत कुंडू ने सत्तारूढ़ दल पर लालच और धमकी देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल ने पंचायत चुनाव आतंक फैलाकर जीता है. दूसरे दलों से निर्वाचित लोगों को अब डर और लालच दिखाकर तृणमूल में शामिल कराया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक स्थिति है.
इधर, इस बारे में तृणमूल जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि किसी को जोर-जबरदस्ती पार्टी में नहीं लाया जा रहा है. पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी के विकास कार्यों और उनके नीति-आदर्शों को देखकर ही दूसरे दलों के लोग अपनी मर्जी से तृणमूल में शामिल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement