कोलकाता : कई मुद्दों को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमंस एसोसिएशन (एआइडीडब्ल्यूए) की ओर से तीन जुलाई से महानगर के धर्मतला में धरना दिया जायेगा. धरना अपराह्न दो बजे से शुरू होगा, जो चार जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. इस बात की जानकारी कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने दी.
इस मौके पर अंजू कर, कनीनिका घोष समेत अन्य एआइडीडब्ल्यूए और अन्य वामपंथी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि राज्य में सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिल रहा है, साथ ही पश्चिम बंगाल में लगातार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं. आरोप के अनुसार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर संशय की स्थिति है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिसकी विरोध करना जरूरी है. यही वजह है कि एआइडीडब्ल्यूए ने ‘धर्मतला चलो’ अभियान के तहत धरना करने का निर्णय लिया गया है.