Advertisement
दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत
हुगली : दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना पांडुआ थाना अंतर्गत शिमलागढ़ गुवारा मोड़ के जीटी रोड की है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम रसोई गैस सिलिंडर लेकर जा रही एक गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गयी. इसमें घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों […]
हुगली : दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना पांडुआ थाना अंतर्गत शिमलागढ़ गुवारा मोड़ के जीटी रोड की है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम रसोई गैस सिलिंडर लेकर जा रही एक गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गयी. इसमें घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मेटाडोर के चालक प्राणेश पाल (48) बैंडेल के झा पुकुर का रहनेवाला है जबकि अन्य वृद्ध घोष (40) संगति पल्ली निवासी, उज्जवल प्रमाणिक (38) कछारी पाड़ा निवासी व महेश हरि (35) डनलप गेट के निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार रसोई गैस से भरा वाहन बैंची से शाहगंज की तरफ आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. घटना में रसोई गैस वाले वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हो गये. पांडुआ थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement