17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा: डंपर व बोलेरो की टक्कर में पांच की मौत

मालदा : एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गयी. मृतकों में बोलेरो गाड़ी का चालक भी शामिल है. सोमवार देर रात ढाई बजे के करीब यह हादसा मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत 18 माइल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हुआ. जानकारी के अनुसार, […]

मालदा : एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गयी. मृतकों में बोलेरो गाड़ी का चालक भी शामिल है. सोमवार देर रात ढाई बजे के करीब यह हादसा मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत 18 माइल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हुआ. जानकारी के अनुसार, पत्थरों से लदे एक डंपर ने अनियंत्रित होकर उक्त बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में बोलेरो के परखचे उड़ गये. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. हालांकि वह उसके चालक और खलासी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में मुरली प्रसाद (69), उनकी पत्नी कौशल्या प्रसाद (61) और दो पुत्र राकेश प्रसाद (38) व अमित प्रसाद (33) और बोलेरो चालक संजय मंडल (32) शामिल हैं. मृत लोगों का घर मालदा शहर के बीबीग्राम इलाके में है. इस हादसे के बाद बीबीग्राम इलाके का माहौल गमगीन है. मुरली प्रसाद और उनके दोनों बेटे पेशे से ठेकेदार थे. अमित प्रसाद के साले की शादी में शरीक होने के लिए यह परिवार वीरभूम जिले के रामपुरहाट गया था. विवाह समारोह में भाग लेने के बाद ये लोग बोलेरो से घर लौट रहे थे.
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये. मृतकों को पहचनना भी मुश्किल हो रहा था. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर टोल प्लाजा है, जहां से अन्य वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाने का इंतजाम किया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों के एक रिश्तेदार बुबाई अग्रवाल ने बताया कि मुरली प्रसाद के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा शादी में नहीं गया था. वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ घर पर थे. घटना की खबर सुनकर इन सबका बुरा हाल है. जिले के एसपी अर्णव घोष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. डंपर को जब्त कर लिया गया है. वैष्णवनगर थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें