18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक

कोलकाता : नेताजी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को होनेवाली कोर कमेटी की बैठक में ग्राम पंचायत का चुनाव जीतनेवाले विजेता उम्मीदवार नहीं रहेंगे. 21 जून को हो रही इस बैठक में केवल तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य और सांसद-विधायक से लेकर जिला स्तर के सभी नेता मौजूद रहेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में […]

कोलकाता : नेताजी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को होनेवाली कोर कमेटी की बैठक में ग्राम पंचायत का चुनाव जीतनेवाले विजेता उम्मीदवार नहीं रहेंगे. 21 जून को हो रही इस बैठक में केवल तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य और सांसद-विधायक से लेकर जिला स्तर के सभी नेता मौजूद रहेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी, जो सभी लोगों को कोर पार्टी के आगे की रणनीति को अमलीजामा पहनाने का गुर सिखायेंगी. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस पंचायत को चालिका शक्ति के रूप में देखती है. इसलिए उस दिशा में भी ध्यान दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार कोर कमेटी की बैठक का मुख्य एजेंडा पंचायत चुनाव का नतीजा ही रहेगा. बावजूद इसके पंचायत स्तर पर चुनाव जीतनेवालों को आमंत्रित नहीं किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने जगह की कमी को इसकी वजह बतायी. उन्होंने कहा कि 80 हजार लोगों को लेकर सभा करने के लिए जगह या सभा स्थल का अभाव है.
ग्राम पंचायत के विजेता लोग भी इस बैठक में शामिल होते, तो हमें खुशी होती. लेकिन क्या करें मजबूरी है. हालांकि इससे ग्राम पंचायत से जुड़े लोगों को हताश होने की कोई जरूरत नहीं है. दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल में अलग-अलग स्थान पर पंचायत चुनाव में विजेताओं को लेकर सभा करने की योजना है. यह योजना खुद पार्टी प्रमुख व सीएम ममता बनर्जी ने बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें