18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी फरमान : निजी स्कूलों ने भी की छुट्टी की घोषणा

कोलकाता : तेज धूप व भीषण गर्मी के कारण राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 20 से लेकर 30 जून तक स्कूल की छुट्टियों की घोषणा की गयी है. हालांकि गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद अभी बच्चों ने स्कूलों में आना शुरू किया था, लेकिन तेज गर्मी के कारण बच्चों के […]

कोलकाता : तेज धूप व भीषण गर्मी के कारण राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 20 से लेकर 30 जून तक स्कूल की छुट्टियों की घोषणा की गयी है. हालांकि गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद अभी बच्चों ने स्कूलों में आना शुरू किया था, लेकिन तेज गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य देखते हुए फिर से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गयी है. इसमें सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी छुट्टी की घोषणा करने के लिए कहा गया है.
इस फरमान के बाद कई निजी स्कूलों ने फिलहाल 3-4 दिनों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. कई स्कूलों ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. कई ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्होंने केवल नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के छात्रों की कक्षाएं स्थगित की हैं. सीनियर छात्रों की पढ़ाई व सिलेबस को ध्यान में रखते हुए उनकी कक्षाएं नियमित रखी हैं. इसमें छुट्टी को लेकर कुछ स्कूलों की रणनीति एकदम अलग है. एक प्रिंसिपल का कहना है कि अभी 11 जून से ही स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद खुला है. फिर से सीनियर क्लास की छुट्टी करने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा. हालांकि कई अभिभावक भी छुट्टी के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन सीनियर क्लास के छात्रों की फिर से छुट्टी नहीं की जा सकती है.
क्या रही महानगर के स्कूलों की व्यवस्था
साउथ प्वाइंट स्कूल : नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की बुधवार, 20 जून से 22 जून तक छुट्टी रहेगी. वहीं, कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी 20 जून व 21 जून को कक्षाएं स्थगित रहेंगी. माैसम को देखते हुए इस तरह का फैसला किया गया है. अगर गर्मी ज्यादा बढ़ जाती है या माैसम में कोई बदलाव नहीं आता है, तो छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल दो-तीन दिन ही छुट्टी दी गयी है.
भवन्स गंगाबख्श कानोड़िया विद्यामंदिर : स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य का कहना है कि तेज गर्मी के कारण स्कूल फिर से 20 से 26 जून तक बंद रहेगा. इसमें नर्सरी से लेकर सभी छात्रों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी. हालांकि गर्मी की छुट्टी के बाद अभी हाल ही में स्कूल खुला है. फिर से छुट्टी करनी पड़ रही है. बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान न हो, इसके लिए स्कूल प्रशासन ने पूजा की छुट्टियों में कुछ कटाैती करने का फैसला किया है, ताकि पढ़ाई का सिलेबस समय पर पूरा किया जा सके. छात्रों की पढ़ाई का कोई नुकसान न हो सके. स्कूल में टीचर्स की उपस्थिति रहेगी.
एशियन इंटरनेशनल स्कूल : स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि 20 से 24 जून तक फिलहाल नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाएं स्थगित रखी गयी हैं. इन बच्चों की छुट्टी रहेगी. वहीं, सीनियर क्लास के बच्चे स्कूल आयेंगे. इन बच्चों की नियमित कक्षाएं होंगी. स्कूल के बाद होनेवाली छात्रों की अतिरिक्त गतिविधियां फिलहाल बंद कर दी गयी हैं. सीनियर छात्र स्कूल के बाद सीधे घर जायेंगे. इस घोषणा में बाद में माैसम का मिजाज देखते हुए कुछ बदलाव किया जा सकता है.
कलकत्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी : स्कूल की टीचर इनचार्ज शोभा सिंह ने बताया कि स्कूल 20 से लेकर 23 जून तक बंद रहेगा. कक्षा एक से लेकर 12वीं तक सभी क्लास बंद रहेंगी. गर्मी के कारण बच्चों की हालत खराब हो रही है. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फिलहाल कक्षाएं बंद रखी गयी हैं. स्कूल में आधे दिन के लिए टीचर्स आते रहेंगे.
सैफी हॉल स्कूल : स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि गर्मी के कारण फिलहाल स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गयी है. हालांकि समर वैकेशन अभी खत्म हुई है. फिर से स्कूल 20 जून से शनिवार तक गर्मी के कारण बंद रहेगा. अगली कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी. स्कूल में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी.
बिरला हाइस्कूल : स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सिंह ने बताया कि माैसम के मिजाज देखते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर चार तक फिर से स्कूल तीन दिन के लिए बंद रहेगा. हालांकि सीनियर छात्रों की कक्षाएं चलेंगी. इन छात्रों के टेस्ट व सिलेबस को ध्यान में रखकर इनकी कक्षाएं रद्द नहीं की गयी हैं. सीनियर छात्रों की स्कूल के बाद होनेवाली अतिरिक्त गतिविधियों को अभी स्थगित किया गया है.
इंडो किड्स इंटरनेशनल स्कूल : प्रिंसिपल आरके सिंह ने जानकारी दी कि हमारा प्री-स्कूल है. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फिलहाल स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गयी है. हालांकि सरकार ने भी निजी स्कूलों को गर्मी के चलते स्कूल की छुट्टी की घोषणा करने के लिए अपील की है. हमारे स्कूल में 30 जून तक छुट्टी रहेगी. कई बार छोटे बच्चों के लिए अभिभावकों ने भी तेज गर्मी के कारण छुट्टी करने की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें