21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बुखारी के हत्यारों को बख्शा नहीं जायेगा : हंसराज अहीर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्वी जोन की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे अहीर कोलकाता : गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लोग कानून की गिरफ्त से नहीं बच पायेंगे. बुखारी की हत्या की निंदा करते हुए मंत्री […]

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्वी जोन की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे अहीर

कोलकाता : गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लोग कानून की गिरफ्त से नहीं बच पायेंगे. बुखारी की हत्या की निंदा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ मिसाल दिये जाने योग्य कार्रवाई की जायेगी.
अहीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पहले ही मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. आरोपी बच नहीं पायेगा. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.’
अहीर शहर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्वी जोन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिये आये थे. बैठक में सीआरपीएफ, एसएसबी, ईडी, ड्रग्स कंट्रोल के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड के भी पुलिस अधिकारी हिस्सा लिये.
उल्लेखनीय है कि बुखारी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने कल श्रीनगर में उनके समाचार पत्र कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. 50 वर्षीय बुखारी कश्मीर के लाल चौक पर प्रेस ए नक्लेव स्थित अपने कार्यालय से इफ्तार पार्टी के लिये रवाना हो रहे थे तभी उन्हें गोली मार दी गयी.
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक संदेश में कहा कि वह बुखारी की हत्या से दुखी हैं. बुखारी इससे पहले ‘द हिंदू’ समाचार पत्र के कश्मीर संवाददाता के तौर पर काम कर चुके थे.
वह कश्मीर घाटी में शांति के लिये कई सम्मेलन आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वह पाकिस्तान के साथ ट्रैक टू प्रक्रिया का भी हिस्सा थे.
हंसराज ने ली राज्य की कानून व्यवस्था की जानकारी
कोलकाता : केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर अपने कोलकाता दौरे के समय कुछ पल प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुजारे. यहां पर वह प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी, शायंतन बसु, लाकेट चटर्जी और प्रदीप मिश्रा सरीखे भाजपा नेताओं से बैठक कर राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में प्रदेश ईकाई की राय जाननी चाही. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने उनको पंचायत चुनाव के पहले और बाद के हालात का ब्यौरा दिया. उनको बताया गया यहां विरोधी दल के नेता और कार्यकर्ताओं की हत्या करना आम बात है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत चिंतनीय है. हमलोग इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
अभी तक उनके पास जो जानकारी सामने आयी है उसके आधार पर यह साफ है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. यहां की धरती स्वाधीनता आंदोलन के समय पूरे देश को दिशा दिखाने का काम करती थी, वहीं पर चुनाव के नाम पर हिंसा करना, विरोधी दलों के उम्मीदवारों को खड़ा नहीं होने देना, ताकत के बल पर निर्विरोध चुनाव जीतना, विरोधी दल के लोगों की हत्या करना यह सब लोकतंत्र के लिए घातक है.
बंगाल में यह सब आम बात हो गयी है. पूरे देश में इसके लिए पश्चिम बंगाल बदनाम हो रहा है. जो पुलिस अधिकारी नेता और मंत्री के इशारे पर काम करते हैं, उनको सचेत हो जाने की जरूरत है. उन्हें ईमानदारी से अपना दायित्व निभाना चाहिए. केंद्र सरकार पूरे मामले पर नजर रखी हुई है. सही समय पर सही फैसला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें