18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की सभी आटा मिलों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे: खाद्य मंत्री

सिलीगुड़ी : सरकरी राशन में नागरिकों को मिलनेवाले आटे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य मंत्रालय ने राज्य की सभी आटा मिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दी. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं […]

सिलीगुड़ी : सरकरी राशन में नागरिकों को मिलनेवाले आटे की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य मंत्रालय ने राज्य की सभी आटा मिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दी.
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा आवंटित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी करने के लिए प्रत्येक जिले में विजिलेंस टीम का गठन किया गया है, जो सीधे मंत्रालय को रिपोर्ट करेगी. यह टीम ग्राहकों को कम राशन दिये जाने पर भी नजर रखेगी.
इस टीम की जानकारी विभाग के जिला स्तरीय किसी अधिकारी को नहीं होगी. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय कार्रवाई करेगा.आटा मिल और चावल के गोदामों में बोरा बदलने का आरोप लगता रहता है. सरकार अच्छी गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री नागरिकों के लिए आवंटित करती है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से बोरा बदल करके निम्न स्तरीय खाद्य सामग्री राशन डीलर तक पहुंचती है.
इस पर भी सरकार ने निगरानी रखने का निर्णय लिया है. बुधवार को खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सिलीगुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में दार्जिलिंग जिला खाद्य अधिकारियों, बीडीओ, एसडीओ, राशन डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर व मिल प्रबंधन के साथ एक बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें