Advertisement
कोलकाता : डिलीवरी के पहले मोबाइल से बैटरी चुरानेवाला गैंग गिरफ्तार
गोदाम से शोरूम में डिलीवरी करने के पहले देते थे वारदात को अंजाम कोलकाता : कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने डिलीवरी से पहले मोबाइल की बैटरी चुरानेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजीव सरकार उर्फ पापाई (29) और समीर घोष (30) हैं. दोनों उत्तर 24 […]
गोदाम से शोरूम में डिलीवरी करने के पहले देते थे वारदात को अंजाम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने डिलीवरी से पहले मोबाइल की बैटरी चुरानेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजीव सरकार उर्फ पापाई (29) और समीर घोष (30) हैं. दोनों उत्तर 24 परगना के नैहाट्टी के रहनेवाले हैं. दोनों के पास से 1650 मोबाइल की बैटरी जब्त की गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिल रही थी कि गोदाम से शोरूम में मोबाइल के पार्ट्स सप्लाई होने के पहले बाइपास की एक अलग जगह में असली पार्ट्स को निकाल कर उसके बदले नकली माल भर दिया जाता था.
चालक के साथ मिलकर यह धंधा हो रहा था. इसके बाद लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने निगरानी के दौरान गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर दोनों के पास से एक हजार 650 मोबाइल की बैटरी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी के साथ और कौन इस धंधे में शामिल थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement